एसपी नवनीत भसीन के प्रयासों से युवक को मिला कृतिम हाँथ, खुशी से झूम उठा युवक,देवतालाब दिव्यांग शिविर मे मिली खुशी

0
460

रीवा (कुंडेश्वर टाइम्स)- हमले का शिकार हुए युवक को पुलिस की पहल पर कृत्रिम हाथ मिल गया है। पुलिस ने अपना वाहन भेजकर उसे दिव्यांग शिविर में बुलवाया और कृतिम हाथ लगने के बाद युवक की खुशी का ठिकाना न रहा और उसने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। सिरमौर थाने के पड़री गांव में अशोक साकेत पर आरोपियों ने तलवार से हमला कर हाथ काट दिया था। घटना के बाद पुलिस और चिकित्सकों ने उसका हाथ जुड़वाने के लिए काफी प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार को देवतालाब में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया था। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर लौर थाने की पुलिस अपने वाहन से युवक को लेने सिरमौर पहुंची और उसे शिविर में लेकर आई जहाँ उसे कृत्रिम हाथ लगवाया गया हैं। घटना के बाद से विकलांगता का श्राप झेल रहे इस युवक को एसपी के प्रयासों से कृतिम हाथ मिल गया है जिससे उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। अब वह अब कृतिम हाथ की मदद से अपने सारे काम कर सकेगा। कृतिम हाथ लगने के बाद युवक ने बताया कि वह अब अच्छे से काम कर पा सकेगा। पुलिस ने जिस तरह से कृतिम हाथ लगवाने में उसकी मदद की है उसके लिए मै पुलिस अधिकारियों का आभार ज्ञापित करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here