ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर सरकार तत्परता से किसानों की मदद करें – कुंजबिहारी तिवारी

किसानों को मुआवजा दिलाए जाने हेतु अगस्त क्रांति मंच के संयोजक ने सौंपा ज्ञापन

0
224

नईगढ़ी (kundeshwartimes)- विगत 9 मार्च को नईगढ़ी क्षेत्र में व्यापक रूप से हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी मात्रा में छति पहुंची है जिससे किसान अपने आप को असहाय सा महसूस कर रहा है छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों के सामने एक बहुत बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है ऐसी परिस्थिति में अगस्त क्रांति मंच के संयोजक एवं समाजसेवी कुंजबिहारी तिवारी ने तहसीलदार नईगढ़ी को एक ज्ञापन पत्र सौंपते हुए मध्य प्रदेश शासन से किसानों को समुचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है श्री तिवारी ने ज्ञापन पत्र में आपदा ग्रस्त किसानों की भरपाई को लेकर के उचित मुआवजा के साथ ही बिजली बिल केसीसी खाद बीज की कर्ज माफी किए जाने की मांग की है विदित हो कि अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में निरंतर आम जनमानस की सेवा व सहयोग में तत्पर रहते हैं लेकिन 9 मार्च को हुए प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों के दुख को देखकर उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि शीघ्रता के साथ किसानों के साथ सद्भाव पूर्ण की फसलों का आकलन करके उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए और बिजली का बिल माफ किया जाए केसीसी का ऋण माफ किया जाए खाद बीज के लिए जो कर्ज किसानों ने ले रखे हैं उन्हें माफ किया जाए अन्यथा किसान कर्ज के बोझ तले दब जाएंगे ऐसी स्थिति में अब देखना यह होगा कि खुद को किसान का बेटा कहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के हित में क्या निर्णय लेते हैं यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here