न्यू रॉयल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,देवसर में मनाया गया विदाई समारोह,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
272

सिंगरौंली/देवसर(kundeshwartimes) – न्यू रॉयल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,देवसर में 11 मार्च को शानदार कक्षा 8 वी की विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के संचालक अमित सिंह चंदेल और स्कूल के अनुभवी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव जी कार्यक्रम के अध्यक्ष की भूमिका निभाई गयी।
कार्यक्रम को संचालित कर रहे विद्यालय के इंग्लिश के सुप्रशिक्षित शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार और उनके साथ कक्षा 7 वी के कुछ विद्यार्थी सत्यम,ओम,एवं यश चतुर्वेदी के द्वारा कार्यक्रम को नए अंदाज में पेश किया गया जो बहुत ही प्रशंशनीय था। विदाई समारोह में विद्यालय में जो शिक्षा अनुशासन,मेहनत और लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाता है इन सभी पर अध्ययन कर चुके विद्यार्थियों ने अनुभव,चर्चा और जूनियर के लिए एक सफलता का मंत्र भी बताया।विद्यालय में कक्षा 8वी के सभी छात्र जैसे ओम चतुर्वेदी,गौरव सिंह,स्वेता चतुर्वेदी, आँचल,आयुषी,प्रिया सभी ने अनुभव एवं सफ़लता के मंत्र को साझा किया। वहीं कक्षा 7वी,6वी के सभी छात्र यश,ओम,सत्यम,महिमा,जेसिका अमृता हर्ष,चेतन,महक,स्नेहा,स्वाती, पलक आँचल,निशा मैम की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किए। विद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित रहे विद्यालय के सभी अनुभवी शिक्षक अशोक सर,बीएल सर,नूर बानो, निशा मैम,धर्मेन्द्र सर वहीं अभिभावक के रूप में उपस्थित रहे गणेश चतुर्वेदी जी और विद्यालय के सभी छात्रों ने शिक्षा,मेहनत, अनुशासन,आदि विषयों पर चर्चा और नागरिकों को एक जागरूकता का संदेश पहुँचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here