कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कार्यकारिणी का किया विस्तार,जिला अध्यक्ष सहित कई कांग्रेसी रहे मौजूद,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
380

सिंगरौली(kundeshwartimes)- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश व अनुमोदन के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। माजन मोड़ स्थित सर्किट हाउस में शुक्रवार शाम आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी द्वारा कार्यकारिणी के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यकारिणी में राजाराम सिंह, रामनरेश द्विवेदी, लल्ला राम पाण्डेय, राजेश प्रताप सिंह सहित कुल ४४ उपाध्यक्ष बनाये गये हैं जबकि प्रवक्ता व महामंत्री की जिम्मेदारी नागेन्द्र प्रताप सिंह को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी व महामंत्री का दायित्व प्रवीण सिंह चौहान को दिया गया है। इसके साथ ही लालता प्रसाद वैश्य राजेन्द वर्मा, कमलेन्द्र सिंह सहित कुल ४१ लोगों को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है।
कार्यकारिणी में विरेन्द्र कुमार पाठक, रामकृपाल विश्वकर्मा, भुवनेश्वर गुर्जर सहित कुल ४२ लोगो को सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं ललित सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
जिलाध्यक्ष ग्रामीण
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये सिंगरौली कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि सिंगरौली जिले का माइनिंग फंड प्रदेश सरकार दूसरे जगह खर्च कर रही है जबकि उसपर पहला हक सिंगरौली का है। जिले में विस्थापन की बड़ी समस्या है। भाजपा के शासनकाल में हर व्यक्ति परेशान है। उन्होने कहा कि जिले में ओला पाला वृष्टि हुयी है परन्तु उसका आकलन जिला प्रशासन द्वारा नहीं कराया जा रहा है। किसानों की हितैषी बनने वाली भाजपा सरकार के विधायक सांसद इसपर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। जिलें विस्थापन की बड़ी समस्या है। जिले के बेरोजगारों को स्थानीय कंपनियों में रोजगार नहीं दिया जा रहा है। विस्थापितों की समस्याओं को लेकर ३१ मार्च को ज्ञापन सौंपा गया था। १३ अप्रैल को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर सिंगरौली पहुंच रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़े आन्दोलन की रूपरेखा बनेगी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया गया परन्तु भाजपा के शासनकाल में सिंगरौली के बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान श्रीमती रेनू शाह, अशोक शाह, देवेन्द्र पाठक, सूर्य द्विवेदी,रामअशोक शर्मा, कमलेश्वर द्विवेदी,नागेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, बाल मुकुन्द सिंह परिहार, श्रीमती मधु शर्मा, अवनीश दुबे सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रवीण सिंह चौहान ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here