किसान आंदोलन में भीड़ जुटाने त्योंथर में कांग्रेसियों ने की बैठक,कुंंडेश्वर टाइम्स प्रबंध सम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
791

कटरा- केंद्र सरकार द्वारा तथाकथित किसानों के खिलाफ लाए गए काले कानून को वापस लेने के लिए दिल्ली सीमा पर लाखों किसान आंदोलन कर रहे हैं जिसके समर्थन में देश भर में किसानों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस प्रयासरत हैं, इसी तारतम्य में आगामी 12 जनवरी को पद्मधर पार्क रीवा में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारी एवं भीड़ जुटाने के लिए त्यौंथर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विश्राम गृह प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई, जिससे पूरे त्यौंथर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, साथ की बड़ी तादाद में किसानों की उपस्थिति भी साबित कर रही थी कि केंद्र सरकार को किसान विरोधी कानून के प्रति किसानों में आक्रोश है। वक्ताओं में भी आक्रोश देखने को मिला कांग्रेस नेता श्री रण बहादुर सिंह, श्री सावेंद्र शर्मा, श्री शिवरतन नामदेव, श्री मधुसूदन सिंह, श्री ठाकुर प्रसाद नामदेव, श्री सत्यनारायण मिश्रा, श्री राम रामायण सिंह, श्री गिरीश सिंह, श्री बिंद्रा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री रमाशंकर सिंह, कांग्रेश की ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री त्रियुगी नारायण शुक्ला आदि लोगों ने केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कांग्रेस नेताओं ने कहा केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता को गुलामी की ओर ले जा रही है, नोटबंदी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण और किसानों के लिए काले कानून लाकर देश के भविष्य को गर्त में धकेलने का काम कर रही है, महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है सरकार केवल और केवल अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रही है जो उन्हें बीते चुनावों में अथाह धन उपलब्ध करावाया था, जिला अध्यक्ष श्री शुक्ल एवं श्री रमाशंकर सिंह ने किसानों के समर्थन के लिए 12 जनवरी को भारी तादाद में रीवा चलने का आवाहन किया है। सभा के अंत में दिल्ली में डटे किसानों के मृत आत्माओ को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।                         

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here