कोटा बीट में मुनारे निर्माण में बहुत ही भ्रष्टाचार , पत्थर , नाले का बजरा,कम सीमेंट मिलाया जा रहा ओर वरिष्ठ अधिकारी मोन / कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
498

 

दमोह जिले की पटेरा सगोनी रेन्ज की वन बीट कोटा में लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है कई हजारों रुपए शासन द्वारा विकास कार्य के लिए ली गई लेकिन कोटा वन बीट द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है वन बीट में जितने भी निर्माण कार्य किए गए हैं ताकि लोगो को एवं अधिकारियों को पता रहे कि कहा। वन विभाग एवं राजस्व विभाग की सीमा कहा तक है लेकिन वन बीट द्वारा मुनारे में बहुत ही घटिया किस्म की सामग्री में लाई जा रही है जिससे निर्माण कार्य चंद दिनों में ही टूटकर क्षतिग्रस्त हो जाएगा और निर्माण कार्य में पत्थर , नाली का बजरा कम सीमेंट आदि मिलाया जा रहा है जानकारी के अनुसार वन बीट द्वारा ठेकेदार को लगभग ₹2000 में एक मुनारे बनाने को दिया है

जबकि शासन द्वारा लगभग 5000 की लागत से एक मुनारा बनाया जाना था लेकिन वन बीट द्वारा शासन की गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो रहा है और खास बात यह है कि वन विभाग में पहले से कुछ पुराने मुनारे बने हुए थे उसी को कागजों पर नया कर दिया और उसकी पुताई करवा दी गई है और कुछ मुनारे तो अभी से ही क्षतिग्रस्त होने लगे तो सोचिए चंद महीनों में तो इनका नामोनिशान भी नहीं रहेगा कि कहां पर राजस्व विभाग एवं वन विभाग की सीमा है

इस संबंध में अधिकारियों से बात करना उचित नहीं समझा है क्योंकि उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कोई कार्यवाही नहीं की जाती है अब देखना यह है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी जांच कर क्या कार्यवाही करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here