कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रीवा एवं शहडोल संभाग में मेडिकल सुविधाएं तैयार – कमिश्नर डा. भार्गव

0
642

रीवा 09 अप्रैल 2020. रीवा एवं शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावित मरीजों की चिकित्सा एवं उन्हें आईसोलेट तथा क्वारेंटाइन करने की तैयारियां मेडिकल विभाग द्वारा तत्परता पूर्वक पूर्ण कर ली गई हैं। रीवा एवं शहडोल संभाग में मेडिकल कालेजों एवं जिला अस्पतालों में 352 आईसोलशन वार्ड में बेड की व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी प्रकार यहां 31 वेंटीलेटर तैयार किये गये हैं। आईसीयू में 92 बेड आरक्षित किये गये हैं। 217 ट्राइवेट सूट आरक्षित किये गये हैं। संभाग के जिलों में 61 नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, 2187 पीपीई किट, 9484 मास्क एन-95 तथा 187600 मेडिकल मास्क, 1797 व्हीटीएम किट उपलब्ध है। मरीजों को क्वारेंटाइन करने के लिए 1012 बेड आरक्षित किये गये हैं।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बताया कि रीवा जिले में क्वारेंटाइन करने के लिए पीटीएस में 400 बेड तथा डिहिया अस्पताल में 12 बेड, सतना जिले में जीएनएम नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर में 100 बेड, सीधी जिले में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 125 बेड तथा सिंगरौली जिले में गल्र्स हास्टल में 100 बेड आरक्षित किये गये हैं। इसी प्रकार शहडोल संभाग के शहडोल जिले में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 100 बेड, अनूपपुर में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 110 बेड तथा सकरा पीएचसी में 5 बेड आरक्षित किये गये हैं। उमरिया जिले में गल्र्स हास्टल में 50 बेड तथा पीएचसी पाली में 10 बेड आरक्षित हैं।

सुरेन्द्र कुसमाकर”श्रीमाली”प्रधान सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here