गैस की होम डिलीवरी दिलाने के आश्वासन के बावजूद नहीं हुई होम डिलीवरी। वाहन संघ अध्यक्ष ने कलेक्टर से लेकर पेट्रोलियम मंत्री तक लगाई गुहार,हनुमना से सम्पति दास गुप्ता की रिर्पोट

0
810

हनुमना – (रीवा) हनुमना शारदा गैस एजेंसी प्रारंभ होने से लेकर आज जब समूचा हिंदुस्तान लाक डाउन में चल रहा है अधिकांश जरूरी सामानों की होम डिलीवरी ही कोरोना जैसी महामारी से बचाव का उपाय है ऐसे में भी स्थानीय डीलर द्वारा गैस की होम डिलीवरी न देना। इतना ही नहीं विगत दिवस मीडिया से रूबरू होते हुए तहसीलदार द्वारा भी इस आश्वासन के बावजूद कि अब गैस की होम डिलीवरी अवश्य होगी आज तक होम डिलीवरी देना तो दूर अपनी उपस्थिति में तहसीलदार टीआई आदि गैस एजेंसी से ही डायरेक्ट लोगों को गैस वितरित कराते देखे गए जहां सोशल डिस्टेंस का पालन चाह कर भी नहीं करवा पा रहे थे । जिससे आक्रोशित वाहन कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कलेक्टर रीवा से लेकर पेट्रोलियम मंत्री तक पत्र लिखकर होम डिलीवरी दिलाने जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि वाहन संघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कलेक्टर रीवा के नाम संबोधित पत्र में गैस वितरक की मनमानी व एजेंसी में व्याप्त भर्रे शाही का उल्लेख करते हुए कहा है कि गैस लेने के लिए वाहनों के कर्मचारियों को दो-दो दिन के लिए अवकाश लेकर गैस लेने लाइन लगाना पडता है जिससे जहां होम डिलीवरी का पैसा भी देते हैं ऊपर से समय व तनख्वाह की भी अपना बर्बादी करते हैं उन्होंने हनुमना नगर से 5 किलोमीटर दूर गहबरा ग्राम में स्थित एजेंसी में जाकर गैस के लिए लाइन लगाने का भी उल्लेख किया है पत्र की प्रतिलिपि जिला खाद्य अधिकारी रीवा, कमिश्नर रीवा खाद्य कमिश्नर भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय गैस एवं पेट्रोलियम मंत्री भारत सरकार माननीय धर्मेंद्र प्रधान को भेजकर स्थानीय शारदा गैस एजेंसी वितरक के विरुद्ध शीघ्र उचित कार्रवाई करते हुए होम डिलीवरी दिलाए जाने की मांग की है। देखना है हनुमना शारदा गैस एजेंसी मालिक की प्रशासन में कितनी मजबूत पकड़ है जनता इसी प्रकार त्रस्त होती रहेगी और प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा या फिर इसके विरुद्ध कोई कार्यवाही होकर जनता जनार्दन को राहत प्रदान की जाएगी।

सम्पति दास गुप्ता, पत्रकार हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here