गोरबी के वैष्णवी शापिंग माल में हुयी चोरी का खुलासा, दो चोर हुये गिरफ्तार,कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
220

सिंगरौली(kundeshwartimes)- बीते सोमवार गोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत वैष्णवी शॉपिंग मॉल में सामान समेत पैसों की चोरी के मामले को सुलझाते हुए गोरबी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी अनुसार सोमवार शाम शॉपिंग मॉल के मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने गोरबी चौकी में तहरीर दी थी कि उनके शॉपिंग मॉल में ग्राहक बनकर आए आकाश साहू उर्फ बहत्तर एवं सचिन साहू दोनों निवासी नौढिया पटपरवा टोला ने सुनियोजित तरीके से शापिंग माल के कर्मचारियों की नजरों से बचते हुए काउन्टर में रखे 10 हजार रूपये चोरी किए तथा दो दो पैण्ट सर्ट भी चोरी कर अपनी पहने हुए जर्किन के अंदर छुपाकर भाग निकले हैं। कुछ देर बाद संदेह होने फिर काउंटर चेक करने पर उन्हें चोरी होने की जानकारी मिली। गोरबी पुलिस ने फरयादी की तहरीर पर उक्त चोरों के विरुद्ध अप.क्र. 10/24 धारा 457, 380 भादवि कायम किया। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर एसडीओपी के के पांडे के निर्देशन, टी आई मोरवा अशोक सिंह परिहार के मार्गदर्शन व चौकी प्रभारी विनय शुक्ला के निगरानी में पुलिस बल ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए हर संभावित ठिकानों पर तलाश की। परिणाम स्वरूप लगातार अथक पता तलाश करते हुए दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान कुल कीमती करीब 16 हजार रुपए का बरामद कर दोनो आरोपित को न्यायालय बैढन में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया गया। गोरबी पुलिस द्वारा तत्परता पूर्ण की गई त्वरित कार्रवाई की आम जनो द्वारा प्रसंशा की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार त्रिपाठी, सतीश दीक्षित, राजेश दिवेदी, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी, राजबहोर प्रजापति एवं नरेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here