दो जैन मंदिरों में चोरों का धावा,ढाई लाख की सामग्री एवं गुल्लक सहित लाखों की हुई चोरी,पुलिस जांच में जुटी

लाखों रुपए की कीमती चांदी का छत्र थालियां गुल्लक दान पेटी सहित श्री जी की मूर्ति सामान ले गए चोर

0
107

दमोह(kundeshwartimes)-दमोह जिले के तेजगढ़ में सुपार्श्वनाथ नेमिनाथ जैन मंदिर मैं मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात्रि को चोरों ने धावावीबोल दिया है चोर मंदिर में राखी श्रीजी की मूर्ति सहित सहित मंदिर का चांदी का सामान छत्र पाडुलक शिला गुल्लक चांदी के छत्र कलश नगदी बर्तन की चोरी अज्ञात चोर कर ले गए है जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है सुबह जब 6बजे के करीब पूजा प्रार्थना को मंदिर खोलने के लिए पहुंचे तो दोनो मंदिरों के ताले टूटे मिले जिसकी सूचना तेजगढ़ थाना में दी गई मौके मुआयना को पहुंचे तेजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने मंदिर के तले कटर से काटकर अज्ञात चोरों चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसकी जांच पड़ताल शुरू की गई है।

एसडीओपी ने किया मौका मुआयना

पार्श्वनाथ एवं नेमीनाथ मंदिर ताला कटर से काटकर घुसे चोर सटे हुए दोनों मंदिर में चोरी की बारदात को तीन युवकों के द्वारा अंजाम दिया गया वारदात cctv कैद हो गई है। जिसमें जैन मंदिरों को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर दिखाई दे रहे है इससे पता चलता है कि तीन चोरों चोरी की वारदात को अंजाम दिया है चोर चेहरे को मफलर इत्यादि से छुपाए हुए थे जिससे मंदिर समिति सदस्यों नेआशंका जताई है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों मंदिरों की भली भांति जानकारी रखने वाले युवक हो सकते है क्योंकि एक दूसरे सटे दोनो मंदिरों में ताले कटर से काटकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया और तीसरा मंदिर छोड़ दिया है जहां पर चोरी का कोई प्रयास तक नहीं किया गए और पहले से मंदिरों रैकी कर रहे थे चूंकि जैन मंदिरों में चोरी की वारदात थी और पुलिस थाना मुख्यालय के समीप इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था नतीजन पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और वारदात की गंभीरता को समझते हुए एसडीओपी तेंदूखेड़ा डी एस राजपूत ने भी जैन मंदिरों मे पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए चोरों की खोज में जांच पड़ताल शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों को पकड़ने का भरोसा जैन मंदिर समिति सदस्यों को दिया है।

मंदिर घुसे तीनों युवक लोहे रॉड और प्रेशर कटर लिए हुए थे

जैन मंदिरों में घुसे तीन युवकों की फुटेज में जैसे की सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही उसमें मंदिर के दरवाजों पर लगे भारी भरकम तालों तोड़ा कम प्रेशर कटर से काटा गया अधिक दिखाई दे रहा है चोरी करने का तरीका और उपयोग में लाए गए ओजारो से प्रतीत होता है की चोरों मंदिरों की तमाम जानकारी पहले ले रखी थी और आसानी से निर्भय होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

दोनो मंदिर से करीब ढाई लाख की चोरी गुल्लक दान पेटी की नगदी का अनुमान नहीं

सुपार्श्वनाथ एवं नेमीनाथ मंदिर में हुई चोरी की रिपीट के अनुसार सु पार्श्वनाथ से दो किलो 500ग्राम की पांडुक शीला चांदी की डेढ़ किलो तीन थालियां, चांदी के चार छात्र वजन करीब 300 ग्राम पीतल के 10 छात्र वजन करीब 1 किलो चांदी के चार छोटे कलश 200 ग्राम भगवान पार्श्वनाथ की छोटी प्रतिमा पीतल की नेमीनाथ मंदिर की दान पेटी नगदी चढ़ावे सहित ढाई लाख की चोरी हुई है घटनास्थल पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा एफएसएल टीम डॉग एस्कॉर्ट पहुंची और जांच पड़ताल कर रही।

चोरों की पताशाजी को पुलिस दे रही दविश

एडिशनल एसपी संदीप के निर्देशन एवं एसडीओपी डी एस राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय पुलिस स्टाफ के द्वारा चोरों की पताशाजी के लिए दविश दी जा रही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान एवं संदिग्धों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं क्षेत्र के अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों की खबर लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
एसडीओपी देवी सिंह राजपूत का कहना है तेजगढ़ ग्राम के जैन मंदिरों में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चोरों की पताशाजी की जा रही पुलिस लगातार दबिश दे रही है जल्द ही चोरों पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here