गोली चलने से युवक की मौत घटनास्थल पर देर रात तक होती रही जांच परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप पुलिस जांच में जुटीअमानगंज से सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

0
1679

अमानगंज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कमताना ग्राम  में 17 दिसंबर की देर शाम गोली चलने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें एक युवक की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई तो वही एक महिला घायल होने की बात सामने आ रही थी जिसे अमानगंज में प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया

जिसमें रात्रि के समय अमानगंज पुलिस द्वरा छतरपुर एवं पन्ना की एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और बारीकी से  मामले की जांच करती रही  जहां मौके से पुलिस ने दो कट्टे  और पांच जिंदा कारतूस सहित  कुछ नकदी रुपए तक जेब से बरामद किए सारी कार्यवाही उपरांत  मामले पर पंचनामा कार्यवाही करने के बाद तकरीबन 11 बजे के बाद  शव को अमानगंज पीएम हेतु भेजा गया और आज सुबह मृतक के परिजनों ने नाना प्रकार के आरोप इस घटना को लेकर लगाए  आज दिनांक 18 दिसंबर को मृतक युवक रामनरेश पांडे का पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंपा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के सिर में गोली लगने से मौत हुई है वहीं मृतक के भाई राजेश पांडे ने हत्या के आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक के साथ सुनियोजित तरीके से आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है मृतक के भाई का कहना है कि युवक का गांव के ही आरोपियों से विवाद था और मृतक की 1 दिन पूर्व अमानगंज थाने में झूठी शिकायत की गई थी और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी यही वजह रही कि आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से अकेला पाकर घटना की वारदात को अंजाम दिया गया और गोली से युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी वही इस विषय को लेकर जब गुनौर एसडीओपी पियूष मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने इस पूरी बात को और पूरे घटनाक्रम की जांच की बात कही प्रथम दृष्टया में यह पाया जा रहा है की युवक की मौत गोली लगने से हुई है और घटनास्थल पर  कट्टे एवं जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं इस पूरे मामले की जांच अमानगंज पुलिस तत्परता के साथ जांच कर रही है और संदेहियों लोगों के साथ पूछताछ कर रही है वहीं कमताना गांव में इस घटना के बाद  नाना प्रकार की चर्चाओं का दौर चला रहा है

अब देखना है की पुलिस जांच के बाद क्या करती है आज पुलिस ने मामले में मात्र मर्ग कायम किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here