चीनी घोटाले का आरोपी राजेन्द्रन सुब्बा नायडू तमिलनाडु से गिरफ्तार

0
104

लखनऊ(kundeshwartimes)- चीनी घोटाले का आरोपी राजेन्द्रन सुब्बा नायडू तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया. यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उसे बुधवार को गिरफ्तार किया. आरोपी नायडू के खिलाड़ी यूपी के अमरोहा, खीरी समेत चार जिलों में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं. ईओडब्ल्यू के अधिकारी उसे ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ला रहे हैं.मिली जानकारी के मुताबिक, राजेन्द्रन सुब्बा नायडू मेसर्स श्री वेंकटेश्वर ग्लोबल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई (तमिलनाडु) का निदेशक है. आरोप है कि नायडू ने केंद्र सरकार के उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत शर्करा निदेशालय नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2019-20 में मैक्सिमम एडमिसिबल एक्सपोर्ट (एमएईक्यू) कोटे के तहत निर्यात के लिए आवंटित चीनी में घोटाला किया था. ईओडब्ल्यू के मुताबिक, मेसर्स श्री वेंकटेश्वर ग्लोबल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई ने इस कोटे के तहत आवंटित चीनी की चीनी मिलों से उठान कर फर्जी परचेज आफर और ई-स्टाम्प-शिपिंग बिल के जरिए भारत में ही ऊंचे दामों पर विक्रय कर दिया.
केंद्र सरकार द्वारा चीनी मिलों से किए गए अनुबंध के अनुसार उस चीनी का निर्यात विदेशों में किया जाना था. ऐसा न किए जाने से केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त सब्सिडी चीनी मिलों को नहीं मिल सकी, जिससे चीनी मिलों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था. तमिलनाडु के रहने वाले राजेन्द्रन सुब्बा नायडू के खिलाफ बरेली के देवरनिया, अमरोहा के हसनपुर, बहराइच के नानपारा व कोतवाली देहात और लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर, तिकोनिया व पसगवां थाने में आईपीसी की धारा-409, 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत वर्ष 2022 में कुल नौ मुकदमे दर्ज हुए थे. इसकी विवेचना ईओडब्ल्यू कर रही है. ईओडब्ल्यू को नायडू की तलाश थी. गिरफ्तारी के डर से वह फरार चल रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here