छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जारी की परीक्षाओं की संशोधित समय सारिणी,कुंण्डेश्वर टाइम्स छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संदीप पाण्डेय की रिर्पोट

0
717

जगदलपुर, 18 अप्रैल 2020/ जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 12वीं की परीक्षा का संशोधित समय सारणी जारी किया गया है। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लाॅकडाउन होने से पूर्व 12वीं की परीक्षाएं 21 से 31 मार्च के मध्य होनी थी। शिक्षा मण्डल द्वारा पुनः समय सारणी जारी किया गया है परीक्षा का समय प्रातः 09 से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगी।
संशोधित तिथि में 04 मई सोमवार को भूगोल, भूगोल नवीन पाठ्यक्रम, 05 मई मंगलवार को वाणिज्यिक गणित, पर्यावरण, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंद्धी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया, संस्कृत विशिष्ट, नवीन पाठ्यक्रम संस्कृत, संस्कृत (मानविकी), कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), 06 मई बुधवार को  कृषि (कला), समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, नवीन पाठ्यक्रम समाजशास्त्र, नवीन पाठ्यक्रम मनोविज्ञान, भारतीय संगीत, ड्राईंग एंड डिजाईनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टाईपिंग, होम साईंस आर्टस, 08 मई शुक्रवार को रिटेल मार्केटिंग, मैनेजमेंट, इनर्फोमेंषन टेक्नोलाॅजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर (955), मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाईनंेसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस की परीक्षाएं होंगी। 
इसके अलावा परीक्षा 10वीं के लिए सोमवार 04 मई को केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, केवल मुक्त तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईंग एण्ड पंेटिंग, मंगलवार 05 मई को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत् आर्गनाॅइज्ड रिटेलिंग, इनर्फोमेंशन टेक्नोलाॅजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर (905), मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाईनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेंस, इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड हार्ड वेयर। 
व्होकेशनल कोर्स 12वीं के नवीन पाठ्यक्रम संस्कृत, पर्यावरण (श्रेणी सुधार छात्रों) की परीक्षा 05 मई मंगलवार को और रिटेल मार्केटिंग, मैनेजमेंट, इनर्फोमेंषन टेक्नोलाॅजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर (955), मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाईनंेसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस की परीक्षा 08 मई को आयोजित होगी। 

संदीप पाण्डेय, स्टेट इंचार्ज कुंण्डेश्वर टाइम्स छत्तीसगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here