छोटेलाल पटेल ने देह दानकर “परोपकाराय इदं शरीरम् “का अक्षर से पालन किया है-जनसंघ संस्थापक वैद्य सरयू प्रसाद ।। कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक संपत दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
622

हनुमना(kundeshwartimes) _राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप पटेल द्वारा अपने पिता स्वर्गीय छोटेलाल पटेल की इच्छा अनुसार उनके पार्थिव देह को मेडिकल छात्रों के अध्ययन अध्यापन है श्याम शाह मेडिकल चिकित्सालय को दान दिए जाने पर साधुवाद व्यक्त करते हुए कहां है की स्वर्गीय पटेल ने महर्षि दाधीचि की सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए “परोपकाराय बहंति नद्य :, परोपकाराय फलंति वृक्षा:,परोपकराय दुहंति गाव: ,परोपकाराय इदं शरीरम्।” जैसी सूक्ति का अक्षरशः पालन कर समाज के प्रेरणा श्रोत बने हैं। उपरोक्त बातें विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ भाजपा नेता नाड़ी विशेषज्ञ सरयू प्रसाद वैद्य ने राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप पटेल द्वारा उनके पिता छोटेलाल पटेल की मृत्यु उपरांत उनके पार्थिव शरीर को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज दान दिए जाने पर कहीं ।उल्लेखनीय है कि श्री पटेल का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद भोपाल की एम्स चिकित्सालय में मंगलवार को निधन हो गया था उनके निधन के पश्चात उनके पुत्र राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मऊगंज क्षेत्र के विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि वे नेत्र किडनी आदि कई अंगों का दान करना चाहते थे लेकिन डॉक्टरों से संपर्क करने पर डॉक्टरों ने कहा कि ऐसी स्थिति में पहुंच चुके है कि अब किडनी ट्रांसप्लांट संभव नहीं है ना ही अन्य अंग उपयोग में लाए जा सकते हैं आता अंत में पार्थिव देह को ही मेडिकल चिकित्सालय मैं छात्रों के अध्ययन अध्यापन हेतु देने की इच्छा जताई थी और उसी के अनुरूप श्याम शाह मेडिकल चिकित्सालय मैं श्रद्धांजलि उपरांत उनके पार्थिव देह को सभी की उपस्थिति में विधायक श्री पटेल ने विधिवत दान दे दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here