जनपद सीईओ ने बांदकपुर स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण,दमोह से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
725

दमोह – कोरोनावायरस के चलते जहां पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है तो वहीं अधिकारियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इस विश्व व्यापी संक्रमण महामारी को कैसे रोका जा सके तथा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और लगातार लोगों को हिदायत दी जा रही है कि आप अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें इसी क्रम में दमोह जनपद पंचायत के सीईओ श्री राजधर पटैल बांदकपुर स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया,तथा दवाइयों की उपलब्धता एवं पर्याप्त स्टाफ की जानकारी ली तथा सीईओ ने बांदकपुर स्वास्थ्य केंद्र की डॉ रंजीता गांगरा से कोरोना से बचाव एवं इलाज के लिये आवश्यक जानकारी हासिल कर तैयारियों पर चर्चा की,साथ ही ग्राम पंचायत बांदकपुर में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण भी किया जिसमें मरीजों को भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदाय करने के लिये सचिव राजकुमार यादव को निर्देशित किया तथा इसके उपरान्त सीईओ ने आनू गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित स्टाफ एवं रोजगार सहायक वीर सिंह ठाकुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सब इंजीनियर अमित अहिरवार बांदकपुर सरपंच राधेश्याम यादव सचिव राजकुमार यादव रोजगार सचिव वीर सिंह ठाकुर नरेश राठौर लोकेश पाठक आदि मौजूद रहे।

मोहन पटेल, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here