तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के 14 मजदूर, बंधक बनाकर कराई जा रही थी मजदूरी,जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की पहल रंग लाई

0
143

भोपाल(kundeshwartimes)-  पन्ना जिले के अलग-अलग स्थानों के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 मजदूरों को कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी। इन मजदूरों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी दिलाने के नाम पर पन्ना से बहला-फुसलाकर मानव तस्कर ले गए थे। इनमें से 27 मजदूरों को कर्नाटक और 18 को तेलंगाना ले जाया गया था। वहां बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के माध्यम से जानकारी लगने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी देकर इन्हें मुक्त कराने का आग्रह किया था।शाह ने भी बंधकों को मुक्त कराने के निर्देश दिए। तेलंगाना के करीम नगर प्रशासन ने प्रदेश अध्यक्ष शर्मा से संपर्क कर 14 मजदूरों को बंधकों के कब्जे से मुक्त होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मजदूरों को लेकर करीम नगर पुलिस रवाना हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here