थांदला के सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन ट्राय किया गया
थांदला (मनीष वाघेला) । बहु प्रतीक्षित कोविड – 19 वैक्सीनेशन का ड्राय रन (डेमो) आज प्रातः सिविल अस्पताल थांदला में किया गया। जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एस गडरिया व बीएमओ डॉ अनिल राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले सभी आशा कार्यकर्ताओं को कोविड वेक्सिनेशन के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई। ड्राय रन के अंतर्गत सर्व प्रथम चिन्हित 30 आशा कार्यकर्ताओं को कोविड का पहला टीका लगाया गया। टीकाकरण के पूर्व शासन के निर्दशों का पूर्णतया पालन करते हुए सभी 30 आशा कार्यकर्ताओं को दो दो गज की दूरी पर बिठाया गया वही उनकी क्रमानुसार थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उसके बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर कालू सिंह परमार, मनोहर पटेल, शैलेंद्र शुक्ला द्वारा संबंधित के पहचान पत्र को कोविड पोर्टल से वेरीफाई कर हितग्राही से टीकाकरण हेतु स्वीकृति लेते हुए उन्हें टीकाकरण कक्ष में श्रीमती बसंती धकिया व श्रीमती हलीमा शेख द्वारा टीका लगाया गया। टीका लगाने के उपरांत हितग्राहियों को 30 मिनट ऑब्जर्वेशन में रखा गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के बीईइ निशा सौलंकी, डॉ पंकज खतेड़िया, जोन खराड़ी आदि उपस्थित रहे।