देवतालाब में भव्य श्री राम कथा का आयोजन 28 फरवरी से ,मानस कोकिला सुश्री अन्नपूर्णा जी के मुखारविंद से बहेगी रामकथा की ज्ञान गंगा,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
419

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री राम कथा आयोजन समिति देवतालाब के तत्वावधान में एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ एसएस तिवारी के आयोजक तुम्हें पंच दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन स्थानी शिव मंदिर परिसर देवतालाब के बगल में पूर्व के ही निर्धारित स्थान पर दिनांक 28 फरवरी 2022 को दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ हो रहा है उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री राम कथा आयोजन समिति देवतालाब के सदस्य भगवानदास देवा भारती ने बताया कि आयोजन के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इस संबंध में श्री राम कथा के आयोजक डॉ एसएस तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय समाजसेवियों के कुशल मार्गदर्शन में आने वाले कथा श्रोताओं के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं कथा स्थल तक पहुंचने के लिए किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात की भी विशेष व्यवस्था की गई है कथा का शुभारंभ 28 फरवरी को दोपहर 1:00 भव्य कलश यात्रा के माध्यम से प्रारंभ होगा और प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य श्री राम कथा अपने निर्धारित समय के अनुसार ही चलेगी संबंध में आयोजन समिति के समस्त सदस्यों ने समस्त क्षेत्रवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर श्री राम कथा का दीप जला प्राप्त करने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here