देवसर बाजार में संचालित कबाड़ दुकानों की वजह से क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातें,सिंगरौली से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

क्षेत्र में आए दिन हो रही छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं

0
1171

देवसर(KUNDESHWAR TIMES) जियावन थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं आम बात हो गई हैं,आए दिन किसी न किसी गांव में छोटी बड़ी चोरी की वारदातें होती रहती हैं,दरअसल इन चोरी की घटनाओं में अंकुश इसलिए नही लग पा रहा है क्योंकि चोरों को चोरी का सामान बेचने मे कोई कठिनाई नहीं होती,बड़े ही आसानी से चोरी का कोई भी सामान देवसर बाजार स्थित कबाड़ की दुकानों में बेंचा जा सकता है,ऐसी स्थिति में अब यह माना जा रहा है कि इन कबाड़ की दुकानों की वजह से क्षेत्र में चोरियां हो रही हैं,अभी हाल ही में क्षेत्र में दो जगह बड़ी चोरियां हुई लेकिन आज तक न तो चोरी गए किसी भी समान का पता लग सका और न ही चोरों का,इसी तरह से छोटी छोटी चोरियां तो अक्सर होती रहती हैं,कुल मिलाकर देवसर क्षेत्र में इन दिनों पूरी तरह से चोरों का आतंक है,साथ ही क्षेत्र में यदि किसी के घर चोरी हुई तो चोरी गए समान का मिलना लगभग असम्भव रहता है,उसकी मुख्य वजह यही मानी जा रही है कि चोरी का सामान इन कबाड़ की दुकानों में पहुंच जाता है और ये कबाड़ ब्यावसायी रातों रात ट्रक में लोड कर सभी समान अन्य प्रांतों में भेज दिया करते हैं,ऐसे में यदि चोरी की बरदातों पर अंकुश लगाना है तो सबसे पहले इन कबाड़ की दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी।

नौढिया बाजार में संचालित है तीन दुकानें

बताया जाता है कि जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत नौढिया बाजार में तीन तीन कबाड़ की दुकानें संचालित है,जिसमें एक दुकान पूर्वी बायपास में इरफान कबाड़ी की तथा एक दुकान सेंट मेरी स्कूल के बगल में पप्पू कबाड़ी की वहीं एक दुकान सहुआर पेट्रोल पंप के बगल में आयुष गुप्ता की इस तरह से तीन दुकाने इन दिनों देवसर बाजार के आसपास संचालित हैं।

कबाड़ दुकानों में पहुंच रहा चोरी का सामान

बताया जाता है कि इन कबाड़ की दुकानों में बेधड़क चोरी का सामान पहुंच रहा है,कबाड़ माफिया कबाड़ खरीदने के नाम गांवों में घूमते रहते हैं उसी दौरान घरों के बाहर पड़े सामानों पर नजर बनाए रहते हैं तथा रात होते ही वही समान पार कर रातों रात कबाड़ की दुकानों में पहूंचा देते हैं

आए दिन होती हैं चोरी की घटनाएं

जियावन थाना क्षेत्र में पिछले कुछ अंतराल से चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं,हालत यह हो गई है की शाम ढलने के बाद यदि घरों के बाहर कुछ सामान पड़ा रह गया तो समझो सुबह तक गायब हो जाएगा,गाड़ियों के पार्ट्स सिंचाई पंप ,तथा इसी तरह के अन्य सामान की चोरी तो क्षेत्र में आम बात हो गई है,शायद ही क्षेत्र के कोई ऐसे शख्स हों जो चोरी की घटनाओं के शिकार ना हुए हों

इनका कहना है

कबाड़ दुकानों की जांच की जाएगी तथा जांच के दौरान चोरी का सामान पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी

एन पी तिवारी
एसआई थाना जियावन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here