करीब डेढ़ दशक से जमीन की हेराफेरी में लगे भूमाफिया भगवानदास पटवा कार्यवाही से अभी भी दूर, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

देवसर तहसील के कई ग्रामों में कर चुका है जमीन की हेरा फेरी, कठदहा , कर्री एबं मझगवां में हुई हेराफेरी के आरोप में ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया है मामला

0
1170

देवसर(kundeshwartimes)- देवसर तहसील के नौढिया बाजार निवासी भगवानदास उर्फ मुन्ना पटवा नाम का एक व्यक्ति जिस के काले कारनामे से यदि आप वाकिफ होंगे तो आश्चर्य में पड़ जाएंगे यहां आपको बता दें कि करीब डेढ़ दशक से इस शख्स ने निजी एवं मध्यप्रदेश शासन की भूमियों में जमकर हेराफेरी की है यदि जांच हो तो कई सनसनीखेज मामले सामने आ जाएंगे बताते चले कि इस भूमाफिया ने अपने एवं अपने परिवार के रिश्तेदारों सहित करीबियों के नाम से मध्यप्रदेश शासन की तमाम जमीन रजिस्ट्री करवाई है, यह आरोप कोई और नहीं बल्कि इसके प्रमाण भी सामने आ चुके हैं पिछले दिनों देवसर तहसील अंतर्गत ग्राम कर्री एवं कठदहा में हुई जमीन की हेराफेरी के आरोप में इस भू माफिया के खिलाफ इओडब्लू रीवा ने मामला दर्ज किया है, सिर्फ एक नहीं बल्कि दो-दो मामले इस भू माफिया के खिलाफ दर्ज हैं, लेकिन आज तक इस भू माफिया के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही करना स्थानीय प्रशासन उचित नहीं समझा जिस वजह से जमीन की हेराफेरी में अंकुश नहीं लग रहा है यही वजह है कि आज भी इस भू माफिया के हौसले बुलंद हैं

करीब डेढ़ दशक से कर रहा जमीन की हेराफेरी का कार्य

भूमाफिया भगवान दास उर्फ मुन्ना पटवा करीब डेढ़ दशक से जमीन की हेरा फेरी का कार्य कर रहा है, देवसर तहसील अंतर्गत ग्राम कठ दहा एवं कर्री में इस भू माफिया द्वारा किए गए हेरा फेरी का प्रमाण भी सामने आ चुका है, इसके अलावा भी ग्राम खोभा में पट्टे की आराजी का राजस्व विभाग से मिलीभगत कर या फिर गुमराह कर नक्शा का इधर-उधर होना अपने आप में संदेह पैदा करता है बताते हैं कि यही नहीं सूत्र बताते हैं कि यदि जांच हो तो इस तरह के कई मामले सामने आ जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here