नगर परिषद ओडीएफ,नहीं बंद हो रहा खुले में शौच,सरकार की स्वछता योजना को ठेंगा, कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक संपति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
215

रीवा/मऊगंज (kundeshwartimes)-
सरकार द्वारा खुले में शौच से मुक्ति एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए घर घर शौचालय बनवाने पानी की तरह पैसा बहाया गया नगर परिषद मऊगंज ओडीएफ भी हो चुका है अर्थात संपूर्ण घर में शौचालय बन चुके हैं किंतु यह सिर्फ नगर परिषद के रिकॉर्ड में दर्ज है मामला मऊगंज के वार्ड आठ का है जहां अभी भी 25 फ़ीसदी लोग लोहदा नदी के किनारे लोटा लेकर स्वच्छता अभियान में निकल पड़ते हैं नगर परिषद मऊगंज में सबसे ज्यादा यह स्थिति वार्ड क्रमांक आठ की है और इस वार्ड की खासियत भी यही है कि सबसे ज्यादा पढ़े लिखे और धनवान लोग भी इसी वार्ड में निवास करते हैं किंतु कुछ लोगों की वजह से स्वच्छता अभिमान एवं शौचालय की कहानी सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक लोहद नाला नदी के किनारे लोटा अभियान के तहत स्वच्छ भारत का नमूना आंखों देखा जा सकता है ।

इस वार्ड में कई पार्षद आए और चले गए किंतु अब तक हुए पार्षदों के साथ नगर परिषद का स्वच्छता प्रभारी के जागरूकता की कमी के साथ लोटा अभियान में सहयोग रहा है जिस तरह नगर परिषद के नई नगर सरकार में पार्षदों का माहौल चल रहा है इस स्थिति में वार्डो का विकास भगवान भरोसे ही है वर्ष 18-19 में नगर परिषद मऊगंज ओडीएफ हुई 19-20 में ओडीएफ प्लस एवं 22-23 में ओडीएफ प्लस प्लस हुई वराव कॉलोनी लोहदा नदी के किनारे बसा वार्ड पूरी तरह से गंदगी के माहौल में है जहां अभी भी वार्ड वासी के लोग खुले में शौच कर रहे हैं जबकि सरकार द्वारा शौचालय बनवाने के पैसे दिए जा चुके हैं इस स्थिति में खुले में शौच करना आईपीसी की धारा 269 के तहत अपराध है फिर वार्ड कैसे ओडीएफ हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here