पवित्र अमरनाथ यात्रा पंजीयन व्यवस्था झाबुआ में हो – भोला भंडारा परिवार

0
334

पवित्र अमरनाथ यात्रा पंजीयन व्यवस्था झाबुआ में हो – भोला भंडारा परिवार

 

मनीष वाघेला

थांदला। करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र बाबा अमरनाथ की प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली अमरनाथ यात्रा विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण नही हो पाई थी लेकिन इस वर्ष यात्रा की भोलें भक्तों में अपार उत्साह देखा जा रहा है जिसके चलते अमरनाथ यात्रा अपने रिकार्ड स्तर पर पहुँचने की संभावना बन रही है। अमरनाथ यात्रा पर हर साल जाने वाले लाखों भक्तों को पंजीयन व मेडिकल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ से भी प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में अमरनाथ यात्री बाबा की पवित्र गुफा के दर्शन करने जाते है। जिनके पंजीयन के लिए उन्हें इंदौर रतलाम अथवा समीप राज्य गुजरात के दाहोद शहर जाना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उनकी कठिनाइयों को दूर करने व अंचल के अमरनाथ यात्रियों को सुविधा मिल सके इस उद्देश्य को लेकर अमरनाथ सेवा समिति एवं भोला भंडारा परिवार थांदला के सदस्य विश्वास सोनी, पवन नाहर , एमडी चौहान, श्रीमंत अरोरा, आत्माराम शर्मा, दिनेश चतुर्वेदी, मनोज उपाध्याय, राजू धानक शैलेंद्र चौहान, रामचंद्र हीहोर, प्रकाश सोनी, कल्याणपुरा से ईश्वर भाई, झाबुआ से प्रकाश भाई राठौड़, मनोज भाई, अमित पंवार आदि ने क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर को ज्ञापन देते हुए अंचल के अमरनाथ यात्रियों के पंजीयन की व्यवस्था झाबुआ शहर में पंजाब नेशनल बैंक पर करवाने की मांग की है। हो जाए। आवश्यक मांग को देखते हुए सांसद जी एस डामोर ने आश्वासन देते हुए कहा कि झाबुआ सन्तों की भूमि है यहाँ की आस्था पूरे भारत में प्रसिद्ध है इसलिए इस वर्ष से अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए झाबुआ में पंजीयन शुरू हो जाये इसके हर सम्भव प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here