पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कर्मचारियों को कोविड-19 के बचाव के लिए उचित इंतजाम किया झाबुआ से मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
982

झाबुआ (ब्यूरो)-लगातार फील्ड ड्यूटी करने से, थाने पर शिकायतकर्ताओं से मुलाकात करने से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसके अतिरिक्त बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण से बचाव को द्रष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री अजीत कुमरे एवं सूबेदार कोमल मीणा द्वारा सभी थाना/चौकी पर पहुंचकर मास्क, सैनिटाइजर के साथ-साथ फेसशील्ड भी उपलब्ध कराकर स्वयं को एवं अपने परिजन को COVID-19 से बचाव हेतु वितरित किये एवं समझाईश दी कि COVID-19 से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर, फेसशील्ड का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जावे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं आरोग्य सेतु एप का उपयोग करें तथा संपर्क में आने वाले जनता के व्यक्तियों को भी मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग के लिये समझाईश देने हेतु निर्देशित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here