पूर्व महिला सरपंच पर वर्तमान दबंग सरपंच ने अपने साथियों के साथ किया जानलेवा हमला / कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
677

 

दमोह – जबेरा ब्लॉक ग्राम पंचायत झरौली पूर्व सरपंच श्रीमती जया बाई उम्र 45 कुमारी साधना ठाकुर उम्र 21 एवं देवी सिंह लाल सिंह को धारदार हथियारों से सबबल लोहे की राड हथोडा से सिर फोडा फरियादी कुमारी साधना लोधी ने बताया कि पंचायत के पास खड़े टैंकर से गायों के लिए पानी लेने के लिए हम गए थे तो वहां खड़े पप्पू सिंह उफ दशरथ सिंह ने मुझे अपशब्द कहके बुलाया और गंदी गंदी गाली देने लगे मुझसे छेड़छाड़ कर गंदी गाली देने लगे इतने में मेरी मां जया बाई रोकने लगी बच्ची को आप क्यों गलत बोल रहे हो इतना कहने पर दशरथ सिंह उर्फ पप्पू इन्ना सिंह अन्नू सिंह राजा सचिन सिंह विक्रम सिंह निवासी मुवार इन लोगों द्वारा मुझे धार दार हथियार सबबल कुल्हाड़ी लोहे की राड से मारा और सिर पर हथोड़ा मारा तभी मेरे पिता देवी सिंह आए उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो उन्ही को मारने लगे बनवास चौक प्रभारी शत्रुघ्न दुबे के सामने पूरी घटना हुई पूर्व सरपंच के साथ जब मारपीट होती रही तब चौकी प्रभारी जी वहां खड़े होकर तमाशा देखते रहे यह जानकारी प्रत्यक्ष दर्शी राजेश जैन एवं मंगल यादव आदि ने जानकारी दी और पूर्व सरपंच पति देवी सिंह ने आरोप लगाए जिन लोगो ने मारा दशरथ सिंह उर्फ पप्पू इन्ना को सिंह राजा सचिन सिंह विक्रम सिंह निवासी मुवारतीनों लोगों को गंभीर चोटें लगने से जिला अस्पताल रेफर कर भर्ती कर दिया गया है घटना पूरे मामले की जानकारी लगते ही संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here