पौधारोपण कर  आपातकाल के समय मीसाबंदी रहे का सम्मान

0
552

पौधारोपण कर  आपातकाल के समय मीसाबंदी रहे का सम्मान

थांदला मनीष वाघेला

भाजपा राष्ट्रीय नेतृव के निर्देशानुसार दिए संघठनात्मक कार्यक्रमो के तहत,जिलाध्यक्ष द्वारा प्रत्येक मंडलो को 21 जून से 31जुलाई तक विभन्न कार्यक्रम दिए गए है।जिसमे आने वाले 61 बूथों पर प्रतिदिन चरणबद्ध पौधारोपण किया जा रहा है।साथ मे ।जिसमे जिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार,नगरपरिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,,जिलापंचायत सदस्य राजेश वसुनिया,भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य मोंटू उपाध्याय,मण्डल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय ,कोविड मण्डल प्रभारी प्रणव परमार,,कपिल पाठक, उपाध्यक्ष राकेश सोनी,सुरेश राठौर,वार्ड 9 के कोविड प्रभारी सांसद प्रतिनिधि राजू धानक,,महामंत्री सुनील पणदा,,कोविड वार्ड 12 के सांसद प्रतिनिधि शांतिलाल सोलंकी,,पिछड़ा मोर्चा अध्य्क्ष गोपाल बैरागी मुकेश चौहान,आनन्द राठौर ,तेजमल राठौर,राहुल पंचाल सहित भाजपा कार्यर्ताओं ने आपातकाल के समय मीसाबंदी रहे राजेन्द्र व्होरा के गृह निवास पहुँचकर साफा बांधकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया।आपातकाल को याद करते हुए व्होरा ने जो वृतांत सुनाया वो बड़ा पीड़ादायक था।हजारों संघ और भाजपा नेताओं को जेलों में ठूस दिया गया था एवं कई प्रकार की यातनाए दी गई।उस समय ये 6 माह इंदौर जेल में रहे।जिसमे प्रदेश के हजारो नेता भी थे।इसके पश्चात पार्टी के सभी नेता भाजपा के पितृ पुरुष वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने स्व..लक्ष्मीनारायण पाठक,स्व.शांतिलाल कांकरिया,,स्व.फकीरचन्द राठौर,,स्व.मांगीलाल परमार के निवास पर पहुंचकर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया एंव परिवारजनों से भेंट की ।

मण्डल अध्य्क्ष गोलू उपाध्याय ने बताया कि जब मीसाबंदी कार्यकर्ताओ के घर पहुंचे तो वे भावुक हो उठे हम अभी कार्यकर्ताओ को गर्व है आज भाजपा जिस ऊँचाई पर विद्यमान है।उसमें इन नीव के पत्थर रूपी नेताओ का विशेष योगदान रहा है।जिन्होंने विषम परिस्थितयो में संगठन को खड़ा रखने में महत्ववपूर्ण भूमिका निभाइ।हम इन संघर्षशाली वरिष्ठजनों को कभी नही भूल पाएंगे।भाजपा हर वर्ष ऐसे मौकों पर इन हुतात्माओं ओर उनके परिवारजनों को याद करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here