प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवतालाब में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर पूजा मिश्रा मऊगंज में दे रही हैं अपनी सेवाएं,जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए हितग्राहियों से लिए जाते हैं 200 रुपए,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
287

देवतालाब (kundeshwartimes)- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवतालाब सदैव से ही शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का शिकार होता चला आया है और देवतालाब अंचल की जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के होने का समुचित लाभ नहीं मिल सका है जबकि लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किए जाते हैं बावजूद इसके भी कमीशन की भेंट चढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी दुर्दशा पर आज भी आंसू बहा रहा है और जनप्रतिनिधि सहित जिम्मेदार अधिकारी कमीशन की मलाई खाने में मस्त नजर आ रहे हैं और देवतालाब की जनता निजी चिकित्सकों के हाथों लूटने के लिए मजबूर है इतना ही नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवतालाब की संपूर्ण कमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊगंज को है जहां पर देवतालाब के नाम से आने वाले लाखों रुपए के बजट का हिसाब किताब कागजों में कर लिया जाता है चाहे वह उसके मरम्मत की बात हो या फिर दवाइयों की बात हो सब कुछ मनगढ़ंत तरीके से कार्य करके और लाखों का चूना सरकार के खाते में लगता है जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपयोग होना चाहिए कुछ एनएम व एक दो कर्मचारियों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी दिखाई नहीं देता है उप स्वास्थ्य केंद्र के घोटाले का मामला उच्च न्यायालय जबलपुर तक चल चुका है जहां पर जननी प्रसव योजना को लेकर मामला दायर किया गया था इस तरह से देवतालाब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सुविधाओं से क्षेत्र की जनता पूरी तरह वंचित है।

देवतालाब में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर पूजा मिश्रा मऊगंज में दे रही हैं अपनी सेवाएं

कंप्यूटर ऑपरेटर की पदस्थापना का ताजा मामला सामने आया है इसके अंतर्गत बताया गया कि पूजा मिश्रा की पदस्थापना डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवतालाब में की गई है एवं उनकी मासिक रिपोर्ट हुआ सैलरी का भुगतान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किया जाता है जबकि वे निरंतर अपनी सेवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दे रही हैं जो कहीं ना कहीं देवतालाब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रति प्रशासनिक अनदेखी व उदासीनता को सच साबित करता है

जन्म प्रमाण पत्र के लिए लिए जाते हैं 200 रुपए

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवतालाब में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में पदस्थ पूजा मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊगंज में रह करके अपना कर्तव्य निर्वहन कर रही हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवतालाब क्षेत्र से जब भी कोई व्यक्ति जन्म प्रमाण पत्र बनवाने उनके पास जाता है तो जब तक उनसे
200 रुपए उन्हें प्राप्त नहीं होता तो उनका कार्य नहीं हो पाता है जबकि शासन द्वारा इस तरह का कोई नियम नहीं है फिर यह 200 रुपए किसआधार पर लिए जाते हैं यह जांच का विषय है साथी पूजा मिश्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नहीं हैं उनकी पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊगंज में है तो दोनों जगहों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाना चाहिए एवं इसकी उच्च स्तरीय जांच कर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए क्षेत्रीय जनता का मानना है कि इस तरह की मनमानी से आम जनमानस काफी पीड़ित और परेशान है जबकि 100 रुपए अपना किराया लगाकर हितग्राही मऊगंज जागता है जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तो उसे 200 रुपए भी देना पड़ता है इसके अलावा ऑपरेटर की इच्छा अनुसार पेशी भी करनी पड़ती।

क्या तहसील बनने के बाद सुधरेगी देवतालाब स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था

हाल ही में मऊगंज को जिला घोषित किए जाने के साथ-साथ देवतालाब को मध्य प्रदेश की नवीन तहसील बनाए जाने की घोषणा भी की गई है जिससे देवतालाब क्षेत्र की जनमानस के मन में एक आस जगी है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवतालाब की बदहाल व्यवस्था तहसील बनने के बाद कुछ ना कुछ सुधरेगी अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में इसका कितना असर होता है और इन तमाम बातों पर सरकार व प्रशासनिक अधिकारी सहित राजनीतिक लोग कितना संज्ञान लेते हैं वह क्या कार्यवाही करते हैं यह आने वाला वक्त बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here