बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद तेज हवाएं एवं बारिश और ओलावृष्टि से किसानों में मचा हाहाकार,अमानगंज से ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट

0
898

एक बार फिर से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आई जिस फसल को देख कर के किसानों के मन में अच्छी उमंगे थी उसी फसल को चंद मिनटों में तेज हवाओ एवं बारिश ओला दृष्टि से गेहूं चना मसूर एवं अन्य फसलें चौपट हो चुकी है ऐसे ही बरसात मे किसानों का मनचाहा नुस्कान हुआ था उसी तरह से इस फसल में भी किसानों को नुकसान हुआ है और दूसरी ओर देखा जाए तो मध्य प्रदेश सरकार वादे दर वादे कर रही है की किसानों को जल्द ही मुआवजा मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है वादे तो बहुत से किए गए लेकिन सभी वादे एकदम खोखले निकले जिससे कई किसानो ने आत्महत्या की और फिर भी इसके बावजूद इन गरीब किसानों के लिए कुछ भी शासन द्वारा सहायता नहीं मिली

सरबेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here