मातृभूमि वृहद वृक्षारोपण अभियान का तीसरा चरण पूर्ण। जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की उसी स्कूल में कार्यक्रम में अध्यक्ष बनने गर्व की बात रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष निलेश भानपुरीया

0
383

मातृभूमि वृहद वृक्षारोपण अभियान का तीसरा चरण पूर्ण। जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की उसी स्कूल में कार्यक्रम में अध्यक्ष बनने गर्व की बात रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष निलेश भानपुरीया

मनीष वाघेला

उत्कृष्ट विद्यालय नगर थाना परिसर में किया वृक्षारोपण। विद्यालय को मिलेगा नया म्यूजिक सिस्टम वह थाना परिसर को मिलेगा नया आर ओ वाटर कूलर की सौगात

मेघनगर

उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में रोटरी क्लब अपना का मातृभूमि वृहद वृक्षारोपण अभियान का तीसरा चरण वृक्षारोपण के साथ पूर्ण हुआ. पुलिस विभाग व जनजाति स्कूल विभाग के कर्मचारियों पुलिसकर्मियों ने परिसर में वृक्षारोपण किया. पुलिस थाना व उत्कृष्ट विद्यालय के स्टाफ सहित रोटरी क्लब अपना सदस्य, गणमान्य नागरिक व पत्रकार जन उपस्थित रहे. आयोजन में मुख्य अतिथि जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, विशेष अतिथियों एसडीओपी मनोहर सिंह गवली, टीआई कैलाश चौहान, श्री कमल सिंह, विद्यालय प्रभारी प्राचार्य एनएच नायक आदि मौजूद थे सर्वप्रथम अध् यक्ष रोटरी क्लब निलेश भानपुरीया व सचिव महेंद्र सोलंकी ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम कर शुरुआत की. रोटरी कॉल टू आर्डर रो विनोद बाफना ने किया चतुविद मंत्र का वाचन रो कयूम खान ने किया अतिथियों का स्वागत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सतीश पाटीदार, शिक्षिका शकुंतला शाह, तकेसिंह नायक, आनंदीलाल चौहान, कमलेश अग्रवाल आदि ने किया. स्वागत भाषण मे निलेश भानपुरिया मातृभूमि वृहद वृक्षारोपण की रूपरेखा बताई बा अपने उद्बोधन में कहा मैं इस विद्यालय में पढ़ाया मेरे लिए गौरव की बात है उन शिक्षकों का भ्रमण किया. प्राचार्य एनएस नायक ने वृक्षारोपण व हरियाली को बढ़ोतरी की पहल की सराहना की. ओजस्वी कवि निसार पठान ने पर्यावरण व वृक्षारोपण के भूमिका अपनी कविता सुनाइए बीआरसी मंगल सिंह नायक ने शिक्षा के क्षेत्र में रात्रि के कार्य की सराहना की सीजीएस देवरे ने शासन के वृक्षारोपण ऐप वायु दूध के बारे में बताते हुए सभी से अपने फोटो को अपलोड करने के बारे में बताया कार्यक्रम के तीसरे चरण में लगभग 300 पौधे रोपित होना है जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत आर्य वह मनोहर सिंह गवली जी के हाथों से शुभारंभ हुए एसडीओपी श्री गवली ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है पृथ्वी का ध्यान रखना चाहिए जिससे खुशहाली सदैव बनी रहे आपने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया और कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने कहा कि रोटरी के कार्य सराहनीय है वृक्षारोपण हरियाली का संदेश वाहक है हमें हर संभव वृक्ष लगाकर उनकी सेवा करना चाहिए और विभिन्न संस्थानों पर वृक्ष लगाने से नगर का सौंदर्यीकरण करना चाहिए और रोटरी की पहल को सराहना की समारोह के अंतिम चरण में रोटरी क्लब अपना के महेश प्रजापति कमलेश गंगवाल मांगीलाल नायक चंदनबाला शर्मा प्रेमलता मारू वरिष्ठ शिक्षक गण व पुलिस बल के आदि सदस्य मौजूद थे। जल्दी से जल्दी विद्यालय देवा मेरा म्यूजिक सिस्टम व थाना परिसर को मिलेगा मोटर कूलर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भोजपुरिया ने रोटरी क्लब की तरफ से उक्त घोषणा की जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को नया म्यूजिक सिस्टम थाना परिसर मेघनगर को नया वाटर कूलर देने की घोषणा की कार्यक्रम का सफल संचालन भरत मिस्त्री ने किया और आभार मांगीलाल नायक ने माना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here