माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जनजातीय सम्मेलन में 27 शिलान्यास एवं भूमि पूजन के 43 कार्यो कुल 70 कार्य पर 16105.06 लाख का किया गया साथ में12 कार्यो का लोकार्पण किया गया जिसकी राशि 3483.83 लाख है 

0
599

माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जनजातीय सम्मेलन में 27 शिलान्यास एवं भूमि पूजन के 43 कार्यो कुल 70 कार्य पर 16105.06 लाख का किया गया

माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जनजातीय सम्मेलन में 12 कार्यो का लोकार्पण किया गया जिसकी राशि 3483.83 लाख है

मनीष वाघेला

झाबुआ, 6 अक्टूबर 2021। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह जी चौहान का झाबुआ भ्रमण दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को जनजातीय सम्मेलन झाबुआ में आयोजित था। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जो शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया। उसमें जनजातीय कार्य विभाग (लोक निमार्ण विभाग परियोजना क्रियान्वयन ईकाई झाबुआ) का कार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण तथा आदिवासी कन्या एवं बालक सीनियर छात्रावास के 19 नवीन भवन जिसकी लागत 6077.06 लाख, जनजातीय कार्यविभाग धार नवीन भवन निर्माण/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 8 कार्य 1857.31 लाख के शिलान्यास किया गया एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का कार्य जल जीवन मिशन के 38 कार्य 4824.70 लाख के, कार्यालय महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई सड़क निर्माण के 5 कार्य 3345.99 लाख का भूमि पूजन किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जनजातीय सम्मेलन में 12 कार्यो का लोकार्पण किया गया जिसकी राशि 3483.83 लाख है

झाबुआ, 6 अक्टूबर 2021। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह जी चौहान का झाबुआ भ्रमण दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को जनजातीय सम्मेलन झाबुआ में आयोजित था। इस आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 12 कार्यो का लोकार्पण किया गया। जिसकी राशि रूपए 3483.83 लाख है। जिसमें जनजातीय कार्यविभाग के एक कार्य, विकास खण्ड राणापुर बालक छात्रावास क्रमांक 1 एवं 2 का 100-100 सीट जिसकी राशि 665.00 लाख है एवं विकासखण्ड रामा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण का एक कार्य जिसकी लागत 143.00 लाख है। तकनीकि शिक्षा विभाग के एक कार्य शासकीय पॉलेटेक्निक महाविद्यालय झाबुआ में बालक छात्रावास भवन का निर्माण जिसकी लागत 785.00 लाख है। उच्च शिक्षा विभाग का एक कार्य शासकीय महाविद्यालय झाबुआ में पुस्तकालय भवन का निर्माण जिसकी लागत 140.00 लाख है। सामाजिक न्याय विभाग का एक कार्य झाबुआ जिले में 50 सीटर वृद्धाश्रम भवन निर्माण जिसकी लागत 319.00 लाख है। महिला बाल विकास विभाग का 2 कार्य नवीन आंगनवाडी भवन निर्माण जिसकी लागत 15.60 लाख का है। मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण परियोजना के 2 कार्य जिसमें सड़क निर्माण जिसकी लागत 845. 46 लाख है एवं सबमर्सिबल ब्रीज निर्माण कार्य जिसकी लागत रूपए 300.77 लाख है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय झाबुआ के 3 कार्य है। जिसमें जिला चिकित्सालय झाबुआ निर्मित 1 हजार एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत 100.00 लाख है, सिविल अस्पताल थांदला निर्मित नवीन 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत 85.00 लाख है, सिविल अस्पताल पेटलावद निर्मित नवीन 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत 85.00 लाख है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here