रहवासी क्षेत्र में मिली विस्फोटक सामग्री > जिलेटिन रॉड व डेटोनेटिंग फ्यूज जप्त

0
468

 

रहवासी क्षेत्र में मिली विस्फोटक सामग्री > जिलेटिन रॉड व डेटोनेटिंग फ्यूज जप्त

पेटलावद मनीष वाघेला

दिनांक 08.02.2022  को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा पेटलावद क्षेत्र में स्थित ग्राम दुलाखेडी में गोबाजी पिता नाथुजी मैडा की मेगजीन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनू डावर तथा तहसीलदार जगदीश वर्मा, थाना प्रभारी पेटलावद संजय रावत के उपस्थिति में किया गया था। दौरान प्रमुख दस्तावेज मांगे जाने पर मौके पर मेगजीन धारक द्वारा पेश नहीं किया गया। बाद मेगजीन को सील कर जांच के निर्देश दिये गये थे तथा क्षेत्र में अवैध विस्फोटक रखने वालों पर सख्ती से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।

आज दिनांक 12.03.2022 को भगोरिया मार्ग व्यवस्था के तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, थाना प्रभारी संजय रावत मय बल के कस्बा में निकले थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि कुम्हार मोहल्ले में अब्दुल हमीद पिता बाबु खाँ मंसुरी के घर में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री रखी है कि सूचना पर तत्काल राजस्व एवं पुलिस संयुक्त टीम मौके पर पहुंची व अब्दुल हमीद चुढी की दुकान पर उपस्थित मिला, विस्फोटक सामग्री के बारे में पूछताछ कर घर की तलाशी ली गई जो घर के अन्दर कमरे के अन्दर एक थेले में विस्फोटक सामग्री जिलेटिन रॉड के 28 नग व डेटोनेटिंग फ्यूज के 28 नग मिले, लायसेंस व दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं दिया व अवैध रूप से रखना पाया गया। अब्दुल हमीद पिता बाबु खाँ मंसुरी निवासी कुम्हार मोहल्ला पेटलावद का अवैध रूप से घर में जिलेटिन रॉड व डेटोनेटिंग फ्यूज रखने पाये जाने से भारतीय दण्ड विधान की धारा 286 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4/5, विस्फोटक अधिनियम 1884 के धारा 9 (ख) के तहत अपराध पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर विस्फोटक सामग्री जप्त की जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जप्तशुदा सामग्री के संबंध में पूछताछ हेतु 02 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here