राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने दी डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को बधाई

0
742

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने दी डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को बधाई

मनीष वाघेला

थांदला/झाबुआ। देश के सबसे बड़े समाजसेवी संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ. रविन्द्र मिश्रा, महासचिव आनन्द दुबे राज, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पवन नाहर, प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन व प्रदेश प्रतिनिधि अध्यक्ष मनीष कुमठ ने डॉक्टर्स डे पर देश के सभी डॉक्टर्स को बधाई दी है। वर्चुअल मीटिंग कर डॉ रविन्द्र मिश्रा ने डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि इस डॉक्टर्स ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ उसके दुष्प्रभावों को फंगस के रूप में देखा है व उन बीमारियों से ग्रसित लोगों की जी जान से सेवा की है, अपनी जान को संकट में डालकर अन्य की जान बचाने का साहसिक कार्य उनके द्वारा किया गया है इसके लिए सभी डॉक्टर्स बधाई के पात्र है। उल्लेखनीय है कि विगत एक वर्ष से संस्था के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर व संभागीय अध्यक्ष सुमित्रा मेड़ा व संस्था के पदाधिकारी प्रदेश के सभी डॉक्टर्स का शुक्रिया करते हुए उन्हें अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मान कर रहे है। के दौरान पिछले वर्षों से अलग है। डॉक्टर्स डे के अवसर पर नाहर ने कहा कि एक डॉक्टर ही होता है जो रोते हुए परिवार को पुनः खुशियां लौटाता है। वह सही मायनों में धरती पर ईश्वर का भेजा हुआ दूत है। मनीष कुमठ व प्रदेश उपाध्यक्ष अलीअसगर बोहरा ने आज के दिन का स्मरण करते हुए बताया कि डॉ. बी.सी. रॉय के मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया और इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के गठन में योगदान को याद करते हुए उनकी जयंती पर डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। संस्था ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से व स्थानीय डॉक्टर्स को पुष्प भेंट कर उनका सम्मान कर हौंसला बढ़ाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here