इंदौर(kundeshwartimes)-
36 वें राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव में इंदौर की वर्षिता बंसीवाल जो कि श्री लक्ष्मीनारायण बंसीवाल जी की पुत्री है और प्रसिद्ध गायक पंडित भुवनेश कोमकली एवं शुभदा मराठे जी की शिष्या है , बैंगलोर की जैन यूनिवर्सिटी में भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित इस उत्सव में वर्षिता ने हिंदुस्तानी शास्त्री गायन विधा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, इस युवा उत्सव में देश की 480 यूनिवर्सिटी से करीब 4000 से अधिक विद्यार्थी 22 विधाओं में भाग लेने आए थे, बड़ी मेहनत एवं लगन के साथ इंदौर से प्रारंभ हुए इस सफर को वर्षीता ने राष्ट्रीय स्तर तक स्थान प्राप्त कर सफल बनाया , इस सफर के राज्य एवं ज़ोनल स्तर पर वर्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।