रोजगार सहायक आनंद साहू को मिली पीएचडी की उपाधि,शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

रोजगार सहायक होकर भी शिक्षा के महत्व को आगे बढ़ाने का साहसिक कार्य किया एवं समाज विज्ञान विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया

0
497

देवतलाब(kundeshwartimes) जनपद पंचायत मऊगंज में रोजगार सहायक के रूप में कार्य कर रहे रीवा के निवासी आनंद साहू को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुयी है। श्री साहू को 30/06/2023 को एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा द्वारा जारी नोटिफिकेशन में उन्हें इस उपाधि से नवाजा गया है।  


ज्ञात हो कि आनंद कुमार साहू पिता परमसुख साहू निवासी ग्राम शिवपुरा, निबुहा, पो. सरई, तहसील मऊगंज जिला रीवा ने समाज विज्ञान विषय से शिक्षा एवं सामाजिक परिवर्तन: एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (रीवा जिले के विशेष संदर्भ में) पर डा. किरण सिंह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र शा.कन्या महाविद्यालय सतना(म.प्र.) के निर्देश में थिसिस लिखी है। 

आनंद साहू की इस उपलब्धि पर उनके चाहने वालों तथा रीवावासियों में हर्ष का माहौल है। श्री साहू ने अपनी इस उपलब्धि पर पीएचडी में उनकी मार्गदर्शक डा. किरण सिंह सहित तमाम प्रोफेसर्स का अभार जताया है। 


आनंद साहू की इस उपलब्धि पर आर.के.साहू, दिनेश साहू, महेश साहू, रोहित साहू, रीता सिंह, अखिलेश्वर मिश्रा राजकुमार मिश्रा पताई संतोष शुक्ला उर्फ गुड्डू बंशीधर द्विवेदी युवा समाजसेवी भगवानदास देवा भारती देवतालाब, हर्ष सिंह चन्देल, पवन गुप्ता, आरिफ रजा अंसारी, राजाराम पटेल, गंगा द्विवेदी, दीपेश पाठक, पंकज तोमर

चिंटू त्रिपाठी आकाश गौतम अजय गौतम प्रमोद मिश्रा जीआरएस देवतालाब नारायण पांडे संतोष शुक्ला प्रमोद सिंह सेंगर जितेंद्र गुप्ता संतोष गुप्ता, गोविन्द त्रिपाठी, मो. लईक खान, मुस्ताक अहमद, अनुराग तिवारी, पुष्पराज सिंह, आशीष सिंह, अभिलाष तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, हरिओम मिश्र, कैलाश साहू, अशोक पाण्डेय ने हर्ष व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here