मोबाइल चोरी के अपराध दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर सील पैक 8 नग मोबाइलों को पुलिस ने किया दस्तयाब,कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक संपत दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
853

रीवा/हनुमना (kundeshwartimes)-
बीच बाजार से विगत 25 तारीख को ठेले पर रखे सील पैक 8 नग मोबाइल एवं 39 चार्जर चोरों ने चोरी करने में सफलता जहां हासिल की थी वही चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने की 24 घंटे के अंदर

हनुमाना पुलिस ने माल सहित चोरों को धर दबोचा और जेल की सीटों के पीछे भेजने में कामयाब रही। उल्लेखनीय है कि 28 जून को 8 वार्ड क्रमांक 9 के निवासी पवन कुमार पवन कुमार गुप्ता पिता सुरेश चंद्र गुप्ता हनुमाना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि 25 तारीख को बीच बाजार में दोपहर ठेले पर रखे कार्टून में पैक 8 नग मोबाइल एवं 3 नग चार्जर को बदमाशों ने उड़ा दिया है हनुमाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 279 /23 भादवि की धारा 379 का मुकदमा पंजीबद्ध कर जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल सिंह एवं एसडीओपी नवीन दुबे के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में टीम का गठन कर सरगर्मी से चोरों की तलाश प्रारंभ की विवेचना के दौरान ग्राम अर्जुनपुर निवासी संदीप सिंह 30 वर्ष पिता प्रेम शंकर सिंह को संदेश आधार पर पकड़कर जब पूछताछ की गई तो मेमोरेंडम कथन में उसने बताया कि 25 जून को दोपहर तकरीबन 1:30 बजे ठेले पर रखे मोबाइल कार्टून को मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने साथी ग्राम हटा- कोढवा निवासी सुनील कुमार पांडे पिता शालिग्राम पांडे 40 वर्ष के साथ आया

और गंगा मुनीम मिष्ठान भंडार के दुकान के सामने ठेले पर से मोबाइल के कार्टून को चोरी कर दोनों मोटवा की पहाड़ी देवी होटल की ओर जाकर जब कार्टून खोला तो उसमें से 8 नग नया मोबाइल एवं 3 चार्जर निकला जिसमें 3 नग मोबाइल एवं दो नग चार्जर वह ले लिया तथा 5 नग मोबाइल एवं एक नग चार्जर उसका साथी सुनील कुमार पांडे आपस में बांटकर चलते बने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एम क्यू 1556 को भी दस्तयाब कर पुलिस में मुकदमा कायम कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में गठित टीम में श्री मर्सकोले को अतिरिक्त उप निरीक्षक प्रज्ञा पटेल ईएसआईइंद्रेश पांडे एएसआई अमरसिंह कन्हैया पटेल शिव कुमार दुबे दिवाकर सिंह सुरेंद्र यादव विकास सिंह राकेश वर्मा लीवर यादव धीरेंद्र द्विवेदी अजय यादव सुरेंद्र द्विवेदी महिला आरक्षक अलका सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here