लम्बी लड़ाई के बाद मिली सफलता,मऊगंज जिला बनाए जाने की घोषणा पर पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने मऊगंज वासियों को दी बधाइयां,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

त्योथर मैहर एवं ब्योहारी को जिला बनाने की लड़ाई अस्मिता यात्रा के माध्यम से जारी रहेगी लक्ष्मण तिवारी

0
286

मऊगंज (kundeshwartimes)- मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनशक्ति पार्टी के नेतृत्व में चुनाव जीते पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक बार फिर मऊगंज को जिला बनाए जाने की कार्यवाही प्रारंभ किए जाने की बात पर समस्त मऊगंज क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह सभी क्षेत्रवासियों की लड़ाई का परिणाम है और इसके लिए सभी जिले वासी बधाई के पात्र हैं पूर्व विधायक श्री तिवारी ने कहा कि मैं जिला बनाने के लिए क्या किया क्या नहीं किया मेरे आंदोलन को और मेरी कार्यशैली को पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता जानती है इसलिए मैं मऊगंज जिला बनाए जाने की बात पर श्रेय लेने की होड़ में नहीं हूं मेरा उद्देश्य केवल यह था कि मऊगंज जिला बने और मऊगंज क्षेत्र वासियों को न्याय मिले एवं क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके वह परिकल्पना साकार हुई जिससे मुझे पता है मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं एवं समस्त मऊगंज हनुमाना क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित करता हूं

जिला बनाने के लिए ढाई वर्ष तक चली लंबी लड़ाई

मऊगंज के तात्कालिक विधायक लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में मऊगंज को जिला बनाओ अभियान के अंतर्गत 2 वर्ष 5 माह तक लंबी लड़ाई चली जिसमें उछिन्न रैली सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ एवं लगातार 2 वर्ष 5 माह तक मऊगंज जिला बनाए जाने की मांग को लेकर के धरना प्रदर्शन चालू रहा जिससे यह बात स्पष्ट होती है कि मऊगंज को जिला बनाए जाने पर कहीं ना कहीं पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी का अभूतपूर्व योगदान रहा है।

पूर्व में भी प्रारंभ की गई थी कार्यवाही परंतु मूर्त रूप नहीं दिया गया था

मऊगंज को जिला बनाए जाने की कार्यवाही एक बार पहले भी पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मऊगंज के विशाल सभा में घोषणा की गई थी एवं उसी समय तात्कालिक रूप से अपर कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी की स्थापना मंच से ही मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी एवं कहा गया था कि यदि आप मऊगंज से भाजपा का विधायक जीत आएंगे तो हम लोग उनको जिला बनाएंगे और उन्होंने अपना यह वादा पूरा किया जिसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं।

मऊगंज जिला बनने से विंध्य का होगा चौमुखी विकास

पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि मऊगंज को जिला बनाए जाने से विंध्य क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा वर्तमान में हमारी लड़ाई प्रथम विंध्य प्रदेश राज्य का गठन एवं बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करना आवारा मवेशियों को उपयोगी बना करके उनके गोबर को सरकार खरीद खरीद कर लोगों को रोजगार प्रदान करना इत्यादि कई मांगों को लेकर हमारी लड़ाई जारी है एवं क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए क्षेत्र के विकास के लिए जब भी और जहां भी हमारी जरूरत रहेगी वहां हम पूरी तत्परता के साथ जनता के लिए समर्पित रहेंगे।

मैहर ब्यौहारी एवं त्योंथर को भी जिला बनाए जाने की जारी है लड़ाई

पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि जन अस्मिता यात्रा के माध्यम से पूरे देश और प्रदेश में हम जहां एक और बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने हेतु सरकार से गोबर प्लांट व अन्य स्वर्ण निर्मित वस्तुओं के माध्यम से रोजगार सृजन के अवसर प्रदान करने की मांग करते हैं तो वही मऊगंज जिला बनाए जाने के साथ-साथ हमारी मांग निरंतर रूप से ब्यौहारी मैहर एवं त्योंथर को भी जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है जन अस्मिता यात्रा के माध्यम से हम सरकार से मांग करते हैं कि विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन करा कर के सिरमोर के साथ-साथ जवा को ही पृथक विधानसभा क्षेत्र घोषित किया जाए एवं जवा,सिरमौर, त्योंथर को मिलाकर त्योंथर जिला बनाया जाए इसी तरह से सतना जिले में मां शारदा की पावन नगरी मैहर को भी जिला बनाया जाए शहडोल संभाग के अंतर्गत आने वाली तहसील ब्यौहारी को भी पृथक जिला बनाया जाए इन मांगों के साथ हमारी लड़ाई जनअस्मिता यात्रा के माध्यम से निरंतर जारी है और हमें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि जनता हमारा साथ देगी और सरकार एक न एक दिन हमारी इन मागों को भी पूरा करने का काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here