लुटेरी दुल्हन डेढ़ लाख रुपए लेकर हुई फरार, नकली शादी के चक्कर में युवक की हुई बर्बादी,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
727

रीवा (कुंडेश्वर टाइम्स)- रेलवे स्टेशन से एक लुटेरी दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो हरियाणा में रह रही राजस्थान की महिला के भाई की शादी नहीं हो रही थी। ऐसे में 6 माह पहले रीवा के युवक से दोस्ती हो गई। वह बहना-बहना कह कर घर वालों से घुल मिल गया।ऐसे में दोनों लोग एक दूसरे से अपना दुख दर्द शेयर करने लगे। एक दिन महिला ने कहा कि सब कुछ अच्छा है, लेकिन मेरे भाई की शादी नहीं हो रही है। अगर आपके रीवा तरफ कोई लड़की हो तो शादी करा दो। यहीं से रीवा का युवक ठगी का प्लान बना लिया है।

ऐसे शुरू हुई शादी

रीवा के युवक ने महिला को 5 लड़कियों को फोटो दिखाई। जब एक लड़की को महिला ने पसंद कर लिया तो युवक ने कहा कि लड़की गरीब परिवार की है। ऐसे में एक लाख रुपए लगेंगे। फिर भी महिला राजी हो गई। उसने अपने भाई और परिवार को कहानी बताई। 7 सितंबर को शादी की डेट तय हो गई। राजस्थानी परिवार ने कहा कि शादी लड़की के घर से हो, लेकिन बिचौलिए ने कहा कि लड़की के परिवार वाले शादी के खिलाफ है। ऐसे में मंदिर में शादी हो जाएगी। आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

चोरहटा थाने पहुंचे शिकायत लेकर

ठगी का शिकार परिवार 7 सितंबर की शाम लुटेरी दुल्हन की रिपार्ट दर्ज कराने चोरहटा थाने पहुंचे। कहा कि रीवा रेलवे स्टेशन से दुल्हन फरार हो गई है। बताया कि वह राजस्थान के सीकर जिले में रहने वाले है। 7 सितंबर को कैलाश चन्द्र वर्मा की शादी कराने रीवा आए थे। हिन्दू रीति रिवाज से रीवा जिले में नहर के किनारे एक मंदिर से शादी हुई है। हालांकि मंदिर कहा है यह पीडि़त परिवार को जानकारी नहीं है।

शादी के चार घंटे बाद दुल्हन फरार

पीडि़त परिवार ने दावा किया कि कैलाश चन्द्र वर्मा की शादी शिवानी नाम की लड़की से हुई है। शादी से पहले बिचौलिए ने डेढ़ लाख रुपए की रकम नकद ली। इसके बाद लड़की के माता और पिता पंडित लेकर पहुंचे। दोपहर में शादी संपन्न होने के बाद विदाई हो गई। शाम को एक ही आटो में दुल्हा व दुल्हन, दुल्हे का जीजा व दीदी अपने साथ दुल्हन की मां को लेकर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। दुल्हन की मां बस स्टैंड में उतर गई। वहीं दुल्हन शादी के चार घंटे के भीतर रेलवे स्टेशन से चकमा देकर भाग गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here