विवेक कुशवाहा व शिक्षक संजीव के मौत मामले की न्यायिक जांच कराने कमिश्नर को मृतक परिजनों के साथ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन,कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
593

कमिश्नर ने शीघ्र न्याय करने दिया आश्वासन

सभी ब्लाकों में कांग्रेस उक्त मांगो के सम्बंध में राज्यपाल के नाम 14 अगस्त को सौपा जाएगा ज्ञापन

रीवा 13 अगस्त/ संजय गांधी अस्पताल में गत दिनों उपचार दौरान लापता हुए युवा विवेक कुशवाहा तथा शिक्षक संजीव शुक्ला के आत्महत्या मामले में न्यायिक जांच की मांग सहित पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता एवं आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर विवेक के माता-पिता व परिजनों तथा शिसको के प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत, शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, प्रदेश महामंत्री डीपी सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन पत्र सौंपा, कांग्रेस नेताओं की मांग पर कमिश्नर राजेश जैन ने आश्वासन देते कहा कि विवेक कुशवाहा के साथ प्रशासन की पूरी सहानुभूति है एक-दो दिनों के अंदर आर्थिक सहायता राशि सरकार से उपलब्ध कराई जाएगी, परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में उन्होंने कहा कि संजय गांधी अस्पताल में योग्यता अनुसार सहानुभूति के आधार पर कार्य करने का अवसर जरूर दिया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा रीवा जिले के लिए यह दुर्भाग्य है कि संजय गांधी अस्पताल की स्थिति विकास का सेहरा बांधने वाले भाजपा के रीवा विधायक के रहते हुए और बदतर हो गई लोगो को अस्पताल से ही डर लगने लगा है। उन्होंने कहा कि घटित दोनो हृदय विदारक घटनाओं की न्यायिक जांच शासन द्वारा नही कराया गया तो सरकार के लॉक डाउन की तरह कांग्रेस पार्टी जिले में पूर्ण लॉक डाउन करने को वाध्य होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कमिश्नर साहब ने सभी मांगो पर आश्वासन दिए हैं बाबजूद सरकार को जगाने व न्याय के लिए जिले के समस्त ब्लाकों में 14 अगस्त शुक्रवार को ब्लाक अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में महामहिम राज्यपाल के नाम दोनों मामले में न्यायिक जांच सहित विवेक व शिक्षक संजीव शुक्ला के परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था एवं अनुकंपा नियुक्ति भी परिवार जनों को दिलाया जाने ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा। ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here