शासन की योजनाओं में लापरवाही बरतने पर *रोजगार सहायक की सेवा समाप्त* थांदला मनीष वाघेला

0
1094

शासन की योजनाओं में लापरवाही बरतने पर 
*रोजगार सहायक की सेवा समाप्त*

थांदला मनीष वाघेला
म.गा.रा.ग्रा.रो.गा.स्कीम म.प्र . , प्रधानमंत्री आवास ( ग्रामीण ) , स्वच्छ भारत मिशन एवं एम राशन मित्री पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा कि मॉनीटरिंग हेतु जनपद ceo आर. सी.हालु द्वारा दिनांक 30.09.2020 को ग्राम पंचायत छायन का भ्रमण किया गया था । पाया गया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम रोजगार सहायक जसवंत किहोरी ग्राम पंचायत पर उपस्थित नहीं पाये गये तथा दूरभाष पर संपर्क करने पर इनका मोबाईल बंद पाया गया । कई बार पूर्व में भी इनका मोबाईल बंद होने से आवश्यक महत्वपूर्ण शासकीय निर्देश इन्हे नदी दिये जा सके । ये जनपद की बैठक में भी अनुपस्थित रहने के आदि है । मनरेगा के तहत इनके द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों पर समय पर मस्टर रोल फिल नही किया जाता है । रिजेक्ट ट्रांजेक्शन में सुधान नही किया गया । लेबर बजट पूर्ण करने में कोई रूची नही लि गई हैं जनपद सीईओ श्री हालु ने बताया कि शासन की अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास ( ग्रामीण ) आवास योजना में नवीन लक्ष्य के रजिस्टेशन करने में किसी भी प्रकार की कोई रूची न लेना , पूर्ण आवास का जियोटेग न करना , दिये गये नये लक्ष्य का भौतिक सत्यापन नही करना , स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किसी भी प्रकार का कार्य नही किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त पात्र हितग्राहियों को पेशन का लाभ न दिलवाना , कर्मकार मण्डल में पात्र हितग्राहियों का समय पर पंजीयन न करना , शासन की अन्य योजना में किसी भी प्रकार की कोई रूची न लेना इस बात का घोतक है कि जसवंत किहोरी द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नही किया गया है । अतः ग्राम रोजगार सहायक भर्ती सेवा शर्त मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी स्कीम म . प्र . भोपाल का पत्र क्रमांक / 3729 / एनआरईजीएस म.प्र . / स्थापना / एनआर -2 / 17 भोपाल दिनांक 03 . 06.2017 के दिशा निर्देश में प्रदत्त शक्तियों के तहत जसवंत किहोरी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत छायन की संविदा सेवा आज दिनांक से तत्काल समाप्त की जाती है । यह आदेश तत्काल प्रभावशीन होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here