सिविल हॉस्पिटल मऊगंज द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सूजी में हुआ संपन्न,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
246

मऊगंज(kundeshwartimes)- दिनांक 18/05/2023 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सूजी में किया गया स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 109 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ 03 मरीजो की टी बी दवा शुरू हुई 27 मरीजो की एच आई व्ही जाॅच हुई ।


सन 2025 तक भारत में टीवी उन्मूलन हेतु तथा एचआईवी एड्स जागरूकता स्वास्थ शिविर का सूजी मऊगंज में आयोजन किया गया।

जिला क्षय अधिकारी डाॅ अनुराग शर्मा जी के निर्देशानुसार एवं बी एम ओ जी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सूजी में किया गया मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ  इस स्वाथ्य शिविर में डॉ हरीश कुमार सोनी,डॉ आर डी साकेत तथा डॉ सुभाष त्रिपाठी जी ने हितग्राहियों का स्वाथ्य परीक्षण किया शिविर में 12 लोगो का स्पुटम जाॅच हेतु एकत्रित किया गया और 03 मरीजो की टी बी दवा शुरू की गई इस शिविर में  27 एच आई व्ही जॉच,47 लोगो की बीपी/शुगर जांच तथा मलेरिया टेस्ट 14 लोगों का किया गया।


भारत सरकार द्वारा 2025 तक टी बी उन्मुलन की योजनाओ की जानकारी दी आप के आस पास जिस किसी को दो सप्ताह या उससे ज्यादा समय से  खासी आती हो वो अपनी बलगम की जाॅच अवश्य कराये हम सब मिलकर 2025 तक अपने भारत देश को टी बी रोग से मुक्त कराना है
टीवी एक संक्रामक रोग है यह पूर्णता ठीक होने वाली बीमारी है आम नागरिक को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है कि इसका इलाज 6 माह तक चलता है और पोषक आहार के रूप में र 500 प्रीतिमाह दिया जाता हैं
ओ आर डब्लू पुष्पराज विश्वकर्मा द्वारा समाज सेवी अपने ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त कराने में अपना सहयोग करें । इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ हरीश कुमार सोनी , डॉ आर डी साकेत ,डॉ सुभाष त्रिपाठी , एस टी एल एस जयकार पटेल , एलटी सुनील मिश्रा , ओ आरडब्ल्यू पुष्पराज विश्वकर्मा , सी एच ओ रेशमा शर्मा ए एन एम पूनम साकेत, फार्मासिस्ट संदीप सिंह , आशा कमला विश्वकर्मा रनर ब्वॉय आशीष पटेल , रनर अमृत पटेल, सरपंच सावित्री साकेत , सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी,सहायिका श्याम राजू नट, उपसरपंच महेंद्र सिंह ,मुन्नालाल साकेत मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here