दमोह – हिनौता कलाँ में प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी न मिलने से दर-दर भटक रहे हितग्राही, रोजगार सहायक पर लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री के फरमान को किया जा रहा नजर अंदाज।
मुख्यमंत्री जी ने पिछले दिनों कहा था कि आवास का पैसा खाने बाले अधिकारी-कर्मचारी को बख्शेंगे नहीं लेकिन ग्राम पंचायत हिनौता कलाँ में कुछ उल्टा ही चल रहा है, यहाँ हितग्राहियों को नहीं बख्शा जा रहा है, पात्रता के बाद भी पहले 5-10-20 हजार तक नगद पैसे लेकर लाभ दिलाया जाता है फिर 17-18 हजार रुपये मजदूरों की मजदूरी राशि फर्जी मस्टर रोल डालकर हड़प कर ली जाती है। वास्तविक में मजदूर, मजदूरी के लिए भटक रहे हैं।
जनपद पंचायत हटा की अनेक ग्राम पंचायतों में जमके चल रहा है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक मौका का फायदा उठा रहे हैं क्योंकि सरपंची चुनाव अभी तक गए नहीं हैं इस कारण सरपंच भ्रष्टाचार में कहीं कसर नहीं छोड़ रहे हैं ग्राम पंचायत में जो विकास कार्य हो रहे हैं उनकी राशि लगातार आयरन की जा रही है जो मनरेगा योजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं ग्राम पंचायत में मजदूरों का उपयोग उनके खातों में पैसे डाल कर उनके फिंगर लगवा कर पैसे निकालने का कार्य है लेकिन इनमें से भी कई मजदूर ऐसे हैं जिन्हें पता नहीं है उनका खाता कहां खुला है और किस बैंक में खुला है लेकिन उनके नाम से लगातार मजदूरी मास्टर डाले जा रहे हैं और राशि निकाली जा रही है कई खाताधारक के सिर्फ नाम है लेकिन खाता नंबर किसी और व्यक्ति के हैं ऐसे कियोस्क बैंक के संचालक द्वारा खाते खोले जा रहे हैं कुछ खाते फिनो बैंक के द्वारा भी खोले गए हैं जिनमें खाते धारक को पता नहीं है उसका खाता कब खुला और कहां खुला इन खातों के माध्यम से ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक की मिलीभगत से उनकी राशि को निकाला जाता है और भ्रष्टाचार किया जाता है अगर ग्राम पंचायत के मजदूरों की जांच करवाई जाए तो कई मजदूर ऐसे मिलेंगे कि जिन्होंने कभी काम किया ही नहीं है ना ही उन्हें पता है कि खाता उनका मजदुरी में चल रहा है ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा ठेकेदारी पर कार्य करवाया जा रहा है
ग्राम के कुछ व्यक्ति ठेकेदार बनकर ग्राम पंचायत को चला रहे हैं ग्राम पंचायत के सचिव मुख्यालय पर नहीं रहते जिससे ग्रामीणों को लगातार परेशानी जा रही है कई निर्माण कार्य ऐसे हैं कि कागजों पर हैं लेकिन ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत सीसी, खकरी श्मशान घाट , बाल बाउन्डी निर्माण में जम के भ्रष्टाचार किया गया है गाइडलाइन के अनुसार निर्माण नहीं किया गई है और मौका स्थल पर एक भी मजदूर कार्य नहीं कर रहा है सिर्फ मास्टरों में डिमांड डाली जा रही है कई बार समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित भी हुए लेकिन जनपद पंचायत हटा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है सूचना के बाद भी लगातार भ्रष्टाचार सामने आ रहे और वरिष्ठ अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे
शिकायत कर्ता- ओमकार अहिरवार, हरपाल सिंह, गोपी अहिरवार, जगदीश अहिरवार, नंदू, तुलसीराम पटेल, भिम्मा अहिरवार, काशीराम अहिरवार, बडी़बहू अहिरवार एवं अन्य ने आज जनसुनवाई में माननीय कलेक्टर महोदय, माननीय सी ई ओ जिला पंचायत एवं पुलिस अधीक्षक दमोह को शिकायत पत्र सौंपकर शीघ्र न्याय दिलाने एवं दोषियों पर कार्यवाही की माँग की।।