29 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, 12 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज अब तक 1234 मरीज संक्रमण से लड़कर हो चुके है स्वस्थ.., दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
506

दमोह – अक्टूबर माह के शुरुआत से ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। जिसमे जिले में कुल मरीजों की संख्या में कमी नजर आईं है पिछले 5 दिनों से लगभर 100 मरीजों से अधिक मरीज सामने आए है। मुख्य रूप से इन मरीजों में शहर के मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। इसी क्रम में आज जिले में 29 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, फीमेल मरीज 12, 19, 27, 35, 45, 45, 45, 47, 54 और 54 वर्ष। मेल 18, 20, 20, 22, 25, 29, 30, 32, 32, 34, 35, 42, 44, 47, 47, 55, 60, 64 और 67 वर्ष के मरीज शामिल हैं।

इस प्रकार गऊपुरा से 04, बांसा से 02, कौरासा से 01, मागंज वार्ड 01 से 01, बटियागढ से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 03, गार्डलाईन टण्डन बगीचा दमोह से 01, कृश्चियन कॉलोनी से 02, दमोह से 01, बकस्वाहा से 01, मडियादो से 01, वार्ड 15 पथरिया से 03, वार्ड 03 पथरिया से 01, वार्ड 01 पथरिया से 01, फुटेरा वार्ड 02 से 01, जैल लाईन दमोह से 01, स्टेशन रोड दमोह से 01, स्टेशन चौराहा दमोह से 01, सिविल 08 दमोह से 01, पुराना बाजार जबेरा से 01 मरीज है।

इस तरह आज आए 29 मरीजों को मिलाकर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1834 पर पहुंच चुकी है। आज जिले में 12 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज है। जिन्हे मिलाकर कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 1234 पर पहुंच चुकी है। साथी जिले भर में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक कुल 37 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब जिले में कुल 563 मरीज एक्टिव है जिनका इलाज जिले के विभिन्न कोविड सेंटर्स में जारी है।

जिले भर में आज 12 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग अब तक 1234 से अधिक मरीज हो चुके हैं स्वस्थ….

यदि मन मे दृढ़ संकल्प हो तो कोरोना को बेहद आसानी से हराया जा सकता है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है ज़िले मे कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके 1234 से अधिक मरीज जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और पूरी हिम्मत के साथ कोरोना का मुकाबला कर इस बीमारी को परास्त करने में सफलता प्राप्त की है। दमोह जिले मे कोरोना को हरा कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी क्रम मे आज 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए। इनमें पथरिया कोविड केयर सेंटर से 02, विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 01, जबेरा कोविड केयर सेंटर 06 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 03 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here