स्वच्छाग्राही संगठन द्वारा अनुसूचित जनजाति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कल सिंह भाबर को ज्ञापन सौंप

0
603

मोबालाइजर के चयन में स्वच्छाग्राहीयो को दी जाए प्राथमिकता

मनीष वाघेला
स्वच्छाग्राही संगठन द्वारा अनुसूचित जनजाति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कल सिंह भाबर को ज्ञापन सौंप मांग की गई कि, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्राम पंचायत स्तर के समस्त कार्य करना कल के दौरान स्वच्छाग्राही द्वारा निस्वार्थ भाव से किए गए परंतु कार्य का उचित मानदेय आज दिनांक तक भी प्राप्त नहीं हुआ है, स्वच्छाग्राही द्वारा भविष्य में उचित अवसर प्राप्त होने के उद्देश्य से लगातार कार्य जारी रखे गए, स्वच्छाग्राही की मांग है कि ग्राम सभा मोबाइलजर पद पर स्वछग्रहीयो ओं की नियुक्तियों को प्राथमिकता दी जावे। ज्ञात हो कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा मोबाइल सर का चयन किया जाना सुनिश्चित किया गया था जिसमें प्रथम प्राथमिकता स्वच्छाग्राही ओं को दी गई थी कुछ जनपदों में स्वच्छाग्राही को चयन कर सूची भी बनाई गई थी। स्वच्छाग्राही संगठन थांदला के अध्यक्ष चेनसिंह गनावा , मेघनगर के अध्यक्ष थॉमस सहित बड़ी संख्या में उपस्थित स्वच्छाग्राहीयो ने अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here