सुनवानी कला थाना परिसर में ईद के त्यौहार को लेकर के शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, अमानगंज से ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

0
515

अमानगंज – कोरोना जैसी महामारी जो पूरे भारत देश में बड़ी तेजी से पैर पसारे हुए हैं और पूरे देश में लोग डाउन चल रहा है जिससे लोग घरों पर ही रहे और बाहर ना निकले जोकि लाँकडाउन के समय में मुस्लिम समाज का ईद का त्योहार सामने आ रहा है जिससे पन्ना जिले के सभी थाना एवं चौकियों में ईद के त्यौहार को लेकर के शांति समिति की बैठक हुई थाना सुनवानी परिसर में कोरोना महामारी के चलते घोषित करोना कर्फ्यू के बीच पडने वाले मुस्लिम संप्रदाय के सबसे बड़े त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए थाना प्रभारी श्री कृष्ण मावई ने समस्त मुस्लिम समाज को कोरोना कर्फ्यू व धारा 144 के कारण घर में ही ईद मनाने वा घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की एवं लोगों को समझाईस दी की शासन प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करें एवं ईदुल फितुर अपने अपने घर में मनाय व नमाज अदा अपने अपने घरों मे करे और कहीं भी भीड भाड ना लगाय शासन प्रशासन का सहयोग करे बैठक में उपस्थित मुस्लिम धर्म के लोगों के द्वारा थाना प्रभारी को अपने विचार रखते हुए विश्वास दिलाया कि कोरोना जैसी बीमारी देखते हुए हम लोग अपने अपने घरों में ईद का त्योहार मनाएंगे साथी शासन की गाइडलाइन का पालन करेंगे थाना प्रभारी श्री कृष्ण मावई वा गाव के वरिष्ठ नागरिक सहित पत्रकार उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here