’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम अंतर्गत
जनपद पंचायत पटेरा में हुआ शिविर आयोजित
दमोह ( विंध्य सत्ता ) – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह श्रीमति रेनुका कंचन के मार्गदर्शन में ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम अंतर्गत आज ग्राम पटेरा में शिविर विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ द्वितीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष केके मिश्रा द्वारा किया गया। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शरद कुमार लटौरिया, जनपद पंचायत सदस्य, पैनल अधिवक्ता हरेन्द्र सिंघई एवं विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
शिविर को संबोधित करते हुये न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शरद कुमार लटौरिया द्वारा बताया गया कि महिलाओं को सशक्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका उन्हें उनके कानूनी अधिकार की जानकारी देना है, ताकि वे जान सकें कि कानून ने उन्हें कितनी सुरक्षा प्रदान की है और वे कानून के माध्यम से कौन-कौन से हक प्राप्त कर सकती है। अत्याचार, अन्याय और शोषण के विरूद्ध कैसे लड सकती है, ऐसी महिलायें जो किसी भी न्यायालय में उनके विरूद्ध चल रहे प्रकरण अथवा उनके द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले प्रकरण में स्वयं के व्यय पर अधिवक्ता लगाने में असमर्थ हैं ऐसी महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता योजना के अंतर्गत अधिवक्ता एवं अन्य व्यय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है । इस हेतु संबंधित महिला संबंधित न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकती है, साथ ही निःशुल्क कानूनी परामर्श के लिये कार्यालय से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकती हैं।
कार्यक्रम में द्वितीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा उपस्थित सभी जन को गरीबी उन्मूलन योजनाओं, जन उपयोगी लोक अदालत, नेशनल लोक अदालत, म.प्र. अपराध पीडित प्रतिकर योजना आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई