बटियागढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जागुपुरा में चल रहा है स्टॉप डेम का निर्माण घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है एक तरफ निर्माण कार्य चल रहा है दूसरी तरफ निर्माण कार्य मैं घटिया सामग्री के उपयोग से निर्माण कार्य मैं लोकल रेत कम सीमेंट मिला जा रहा है ओर बीच में पत्थर को भरा जा रहा है स्टॉप डेम जबकि अभी पूर्णता निर्माण नहीं हुआ है और उसमें जंगल का पत्थर लगाया जा रहा है और वन विभाग के वन कर्मी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं स्टॉप डेम 15 लाख का है लेकिन करीब 7 लाख निकाल के निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन चंद दिन ही सरपंच सचिव की मिलीभगत से यह निर्माण कार्य चलेगा क्योंकि सरपंच सचिव द्वारा स्टॉप डेम में ऐसी सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जो चंद दिन ही स्टॉप डेम को खड़ा रख सकेगी क्योंकि लोकल रेत का उपयोग किया जा रहा है
उपयंत्री की मिलीभगत से चल रहा है निर्माण कार्य जनपद सीईओ कभी ग्राम पंचायत के निरीक्षण में नहीं जाते ग्राम पंचायत अपनी मनमानी से निर्माण कार्य करवा रही है और सरपंचों का कार्यकाल बढ़ने से सरपंच अपनी मनमानी करने से कहीं पीछे नहीं हट रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अब हमें दोबारा जीतकर नहीं आना है चुनाव अभी हो नहीं रहे हैं कोरोनावायरस महामारी ग्राम पंचायत में के लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है बाहरी लोग ग्राम पंचायत में काम कर रहे ग्राम पंचायत का काम भी ठेकेदारी से चल रहा है जबकि लोगों ने सरपंच को चुनकर अपने ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य के लिए भेजा है लेकिन यहां ऐसा नहीं है ग्राम पंचायत चलाने वाले कोई और है जो अपनी मनमानी से निर्माण कार्य कर रहे हैं अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है
ग्राम पंचायत जागुपुरा का मामला, अवैध उत्खनन से हो रहे लाखों के निर्माण
कोविट के कारण एक वर्ष से अधिक टल चुके पंचायत चुनावों के संपन्न होने की जैसे ही सरपंचों को आहट मिली है,सरपंच कमाई करने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते कोविट के कारण पलायन से लोटे मजदूरों को अपने ही गांव में रोजगार उपलब्ध कराने की मंशा से ग्राम पंचायतों में रोजगार गंरटी योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्य प्रारंभ कराए गए थे,जिसमें सरपंच-सचिवों के कारण जम कर गड़बड़ी की गई कई स्थानों पर मजदूरों के स्थान पर मशीनों से निर्माण करा दिया तो अनेक ऐसी ग्राम पंचायत है जिनके द्वारा अवैध उत्खनन कर पत्थर और रेत की चोरी कर निर्माण कार्यों में धड़ल्ले से उपयोग कर दिए गए जिसपर ना तो राजस्व विभाग की नजर गई और ना ही वन विभाग की। नतीजतन सरपंच,सचवों एवं ठेकेदार की अवैध उत्खनन से मोटी कमाई हो गई।
स्टॉप डेम निर्माण में चोरी का पत्थर
ग्राम पंचायत जागुपुरा के स्टाप डेम , खकरी निर्माण कार्य, बाऊड्रीवाल के निर्माण में गांव के समीप ही जंगली क्षेत्र में सरपंच,सचिव के द्वारा अवैध उत्खनन कर कई ट्राली पत्थर उपयोग कर लिया रेत भी नालो नदी से अवैेध प्रकार निकाल कर धड़ल्ले से उपयोग की गई। हाल ही में जागुपुरा के निर्माण के लिए अवैध प्रकार से खनन कर पत्थरों का स्टाक किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र पीटीआर के दायरे में है यहां भी कहां से पत्थर आ रहा है वन कर्मियों के द्वारा देखना उचित नहीं समझा। कुछ दिन पहले बटियागढ वन परिक्षेत्र अंतर्गत जागुपुरा गांव के समीप वन सीमा में अवैध उत्खनन बहुत मात्रा में हो रहा