हटा/-विद्युत मंडल हटा के अंतर्गत रजपुरा में लाइनमैन द्वारा बिना सूचना के लाइट काटने का मामला सामने आया है एवं अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया सरकार की योजना की भी धज्जियां उड़ाई जा रहा है गरीबों को उनका हक देने की जगह उन्हें सताने का काम विद्युत मंडल लगातार करती आ है, मीटर की रीडिंग से अधिक बिल देना।गलत मीटर की रीडिंग करना। किसी का बिल न भरने पर दूसरे की लाइट काटना यह काम विद्युत मंडल शुरू से करता रहा है और अभी भी करता जा रहा है जब इस संबंध में अधिकारियों से बात करते हैं तो वह कोई जवाब नहीं देते ना ही कुछ करवा ही करने में अपनी रुचि दिखाते हैं ना ही इस पर प्रशासन ध्यान नहीं देता जिस कारण से विद्युत मंडल का रवैया हर समय अड़ियल देखने को मिलता है ऐसा ही मामला रजपुरा क्षेत्र का है जहां लक्ष्मी रानी अठया का बिजली बिल पूरा भरा होने के बाद भी लाइट काट दी गई लक्ष्मी रानी अठया का कहना है कि बिल पूरा भरने के बाद भी लाइट काट दी जाती है अवैध पैसे मंगाए जाते हैं और पैसे ना देने पर जबरन लाइट काट दी जाती है जब इस संबंध में लाइनमैन से बात की तो उनका कहना था कि लाइट गलती से कट गई है लेकिन जब हम अधिकारी से बात करेंगे तब ही लाइट जोड़ी जाएगी हमेशा विद्युत विभाग लोगों को परेशान करता है उन्हें दया नाम की कोई चीज नहीं है कि कोई बूढ़ा व्यक्ति हो या विकलांग।

















