गौशाला निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का हो रहा उपयोग असहाय गायों का घरौंदा चढ रहा भ्रष्टाचार की भेंट / कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
534

 

दमोह –  दमोह – जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रंजना में बनने वाली गौशाला में भारी भ्रष्टाचार कर निर्माण किया जा रहा है , जो कि कई लाखो रूपए की लागत से बनने वाली गौशाला निर्माण में गुणवत्ता हीन व घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण जारी है, शासन द्वारा लाखों रुपए की लागत से ग्राम पंचायतों में गायों के लिए गौशाला निर्माण कराई जा रही है ,इन गौशालाओं में असहाय व आवारा गायों के लिए व्यवस्थित रूप से रखने के उद्देश्य से सरकार गौशाला निर्माण करा रही है,

लेकिन ग्राम पंचायत के भ्रष्ट सरपंच सचिव व उपयंत्री की मिलीभगत से इन गौशालाओं का निर्माण गुणवत्ता हीन व घटिया सामग्री का उपयोग कर किया जा रहा है, जिससे यह निर्माण कुछ ही समय पश्चात क्षतिग्रस्त होने की संभावना है , ग्राम पंचायत रंजना के जंगली क्षेत्र में आता है जिससे वहां सरपंच सचिव द्वारा घटिया लोकल रेत, घटिया सीमेंट व कम मात्रा में सरिया का उपयोग कर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ,तो वहीं दूसरी तरफ गौशाला निर्माण में दमोह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में लगातार ठेकेदारों द्वारा अपनी स्वार्थ सिद्धि के चलते घटिया व गुणवत्ता हीन निर्माण कराए जा रहे हैं जिससे इन कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लग रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here