भाजपा नेता के सूने घर में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो विजय यादव की रिपोर्ट

0
431

(कुंडेश्वर टाइम्स)- भाजपा नेता सचिन लकी गांगरा के सूने घर में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पता लगाकर जल्द माल बरामद करके गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल की है.
सोमवार शाम को कोतवाली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए सीएसपी चार्ज संभाले भावना दांगी ने बताया गया कि 28 जनवरी को भाजपा नेता लकी उर्फ सचिन पिता संजय गांगरा के घर में अज्ञात चोरों द्वारा सोने, चांदी के आभूषण एवं नगदी रुपये की चोरी की गई थी. जिसके संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह, एएसपी शिवकुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली विजय सिंह राजपूत ने चोरो की धरपकड़ व चोरी किये गये चांदी के आभूषण एवं नगदी की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज एवं सायबर सेल की मदद से तीन संदेहियों को पकड़कर एवं चोरी के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया तथा उनके पास से चोरी गये सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी प्राप्त की गई. पकड़े गए आरोपी रामकुमार पिता मुकेश रजक उम्र 20 निवासी श्रीवास्तव कालोनी दमोह, धर्मेंद्र पिता मुरारी पटेल उम्र 20 साल निवासी गुंजी थाना हिण्डोरिया, सोनू उर्फ खेतसींग पिता गनेश सींग लोधी उम्र 19 साल निवासी बडयाऊ थाना नोहटा से जप्त मशरूका लगभग एक लाख रूपये के सोने-चांदी के आभूषण एवं एक लाख पचास हजार रूपये नगद बरामद किये गए है. साहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों में थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत, एएसआई गोविद सिंह, सउनि उषा, प्र.आर. राकेश आठ्या (सायबर सेल), प्र.आर. अनिल गौतम, आरक्षक नवीन, आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here