हाईवे के बीच सड़क में खड़े डंपर से टूरिज्म बस की भिड़ंत 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
294

मौके में मनगवां थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाल कर संजय गांधी अस्पताल भेजा

रीवा(kundeshwartimes)-  मनगवां के नेशनल हाईवे में सड़क हादसा खड़े हाइवा डम्फर से टूरिज्म बस टकराई 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल मौके में मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल पुलिस बल के साथ पहुंचे सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल भेजा गया बताया जाता है कि बंगलुरु के टूरिज्म थे जो बनारस काशी विश्वनाथ का दर्शन कर वापस नागपुर होते हुए बेंगलुरु जा रहे थे लेकिन मनगवां में सड़क पर खड़ा एक डंपर के चलते बस टकरा गई और बस टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस घटना की सूचना मिलते ही मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल पुलिस बल के साथ पहुंचे कुछ अन्य लोगों का सहयोग लेकर बस में सभी फंसे लोगों को बाहर किया कुछ लोग बुरी तरह से फंस गए थे जिनका निकलना मुश्किल हो रहा था लेकिन पुलिस ने काफी मशक्कत करके फसे लोगों को बाहर निकाला मौके में क्रेन भी बुलाई गई जो बस और डंपर को अलग किया और सभी गंभीर घायलों को संजय गांधी अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया पुलिस ने बताया कि हाइवा डंपर मंगवा कहीं पिंटू गुप्ता का और डंपर के कारण इस तरह की बड़ी दुर्घटना हो गई वहीं इस घटना की सूचना एसपी रीवा नवनीत भसीन एवं कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प को दी गई है घटना 5:30 भोर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here