भण्डार का प्रसाद खाने गए साहू परिवार के घर चोरों का आतंक दिन दहाड़े नगद सहित लाखों की लूट, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
720

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स) मऊगंज जिला के लौर थाना अंतरगत देवतालाब के समीपी ग्राम गनिगवां इस समय पर चर्चा का विषय बना हुआ है जहां एक ओर तहसीलदार के विवाद का चर्चा का विषय शांत नहीं हुआ की दूसरी ओर साहू परिवार के घर चोरों का दिन दहाड़े आतंक लाखों नगद लूट के साथ जेवर पार कर दिए। ग्रामीणओं के जानकारी के अनुसार महेंद्र प्रसाद साहू पिता रामनाथ साहू के घर चोरों द्वारा दिन दहाड़े धावा बोला गया कुछ समय के लिए पीड़ित परिवार पड़ोस के एक कार्यक्रम एंव भंडारे में शामिल होने चला गया था जबकी पीड़ित परिवार के घर से कार्यक्रम स्थल की दुरी लगभग मात्र 200 मीटर की रही होगी। लेकिन इतने शतीर एवं हिम्मती चोर जो तीन दारवाजे के तला तोड़कर अंदर प्रवेश हुऎ और बड़े आसनी के साथ रखें लाखों रुपए नगद एवं गहना जेवर पार कर दिए एंव सभी समान बिखरा दिए कहा जाता है की पीड़ित महेंद्र प्रसाद साहू बिसात खाना की दुकान चलता है उसी का समान लाने के लिए नगद रुपए घर में रखा हुआ था उसके साथ में गहना जेवर रखा हुआ था जो चोरों द्वारा पार कर दिया गया अब सिटी के तर्ज पर गांव में भी चोरों द्वारा किया जा रहा है वारदात। इस वारदात में ग्रामीणओं द्वारा शंका जाहिर किया जा रहा है की गांजा दारु कोरेक्स पीने एवं जुआ सटा खेलने भले लोगों का गिरोह हो सकता है लोगों द्वारा यह भी बताया गया की चोरों द्वारा एक कार एवं एक मोटरसाइकिल से रैकी भी की जा रही थी। ग्रामीणओं द्वारा यह भी कहा जा रहा है की पीड़ित घर के समीप एंव पास एक तालाब भी है जहां पर इन नशेड़ीयों का जमावड़ा लगा रहता है। ममला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन पुलिस को इसको गंभीरता से लेते हुऎ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का कार्य करना चाहिए फिलहल पीड़ित द्वारा लौर थाने में घटना की सूचना दी गई है पुलिस द्वारा आगे की जांच एवं कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। अब इस पर देखना यह है की क्या पुलिस चोरों को पकड़ पाएगी चोरी करने वाले व्यक्तियों तक पहुंच पाएगी ग्रामीणओं को चोरों के आतंक एवं भय मुक्त करा पाएगी यह फिर अन्य चोरियों के तरह यह भी कहानी बनकर रह जाएगी। फिलहाल पीड़ित परिवार एंव ग्रामीणओं का पुलिस पर बहुत बड़ा भरोसा है की वारदात करने वाले चोरों एवं व्यक्तियों तक पहुंच पाएगी और पीड़ित के लाखों नगद एंव जेवर सहित – सही सलामत मिल पाएंगे और चोर सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे पीड़ित एवं ग्रामीणों के इस उम्मीद में पुलिस के रवैया से असंतोष नजर आ रहा है इसलिए की 5:00 बजे के लगभग पुलिस को सूचना देने के बाद भी इतनी बड़ी वारदात को गंभीरता से नहीं लिया गया और समाचार लिखने तक पुलिस जांच करने तक नहीं पहुंच सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here